Happy Birthday SRK: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) आज अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. SRK के बर्थडे पर सुबह से ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. जहां एक ओर फैन्स उन्हें बधाई देने के लिए मन्नत तक पहुंच चुके हैं. वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी उन्हें शुभकामनाएं भेजने वालों की लाइन लगी हुई है. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी सोशल मीडिया के जरिए शाहरुख को लगातार बधाई दे रहे हैं.






 


शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बर्थडे पर करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), सोनम कपूर (Sonam Kapoor), अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), करण जौहर(Karan Johar), राजकुमार राव(Rajkummar Rao), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), अली फैजल (Ali Fazal) समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए खास अंदाज में बधाई दी है.






करीना कपूर खान ने शाहरुख की फोटो अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा है- Forever winning Happy Birthday SRK .... वहीं दूसरी ओर करण जौहर ने शाहरुख को बर्थडे विश करते हुए एक लंबा नोट लिखा है. करण जौहर ने शाहरुख की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि - जब में तुमसे करण अर्जुन के सेट पर पहली बार मिला था, तब मुझे नहीं पता था कि मैं उस आदमी से मिल रहा हूं जो मेरे करियर को संवारेगा. 






 


वहीं दूसरी ओर शाहरुख के फैन्स उनके घर के बाहर उनके दीदार के लिए खड़े हैं. हालांकि हर साल की तरह शाहरुख इस साल फैन्स को बालकनी में खड़े होकर अपने हाथ उठाए वेव देते नहीं दिखेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए फैमिली के साथ अलीबाग के लिए निकल चुके हैं. पुलिस फैन्स और मीडिया को मन्नत के बाहर इकठ्ठा होने के लिए मना कर रही है.






 


शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि SRK मन्नत में नहीं हैं. जिसके बाद ये अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं. शाहरुख बेटे आर्यन की वजह से इस साल मन्नत में अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं कर रहे हैं. पिछले काफी दिनों से शाहरुख खान का परिवारवाले आर्यन को लेकर काफी परेशान चल रहे थे. ड्रग्स मामले में एनसीबी ने आर्यन को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि फिलहाल उन्हें जमानत मिल चुकी है.


यह भी पढ़ें :- Happy Birthday SRK: वो फकीर जिसने Shahrukh Khan को देखते ही की थी भविष्यवाणी, आज तक 'बाबा' की तलाश में हैं किंग खान


Shahrukh Khan Birthday: बर्थडे पर शहर से बाहर Shahrukh Khan, Mannat में लगा फैन्स का जमावड़ा