Shahrukh Khan B'day: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का आज जन्मदिन है. किंग खान आज अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. शाहरुख के बर्थडे पर उन्हें बधाई देने वालों का सुबह से तांता लगा हुआ. मन्नत में भी शाहरुख को बधाई देने और उनकी एक झलक को देखने के लिए फैन्स बेकरार है. लेकिन फैन्स को उनका दीदार नसीब नहीं हो पा रहा है.


रिपोर्टस के अनुसार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) आज अपने बर्थडे के लिए शहर में ही नहीं हैं. यही बात कहकर कॉप्स फैन्स को वापस भेजने में लगे हुए हैं. बांद्रा जॉन के एसीपी का कहना है कि उन्हें मन्नत से जानकारी मिली है कि शाहरुख अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए फैमिली के साथ अलीबाग के लिए निकल चुके हैं. यही वजह है कि पुलिस फैन्स और मीडिया को मन्नत के बाहर इकठ्ठा होने के लिए मना कर रही है.






 


पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि इस बात की जानकारी उन्हें शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी ने दी है. हर साल फैन्स शाहरुख के बर्थ़डे पर मन्नत के बाहर उन्हें विश करने पहुंचते हैं और शाहरुख भी हर साल अपने फैन्स को बालकनी में खड़े होकर वेव दिखाते हुए उन्हें अपने अंदाज में शुक्रिया करते हैं.


 इससे पहले ही उनके बर्थडे की खुशी में मन्नत को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. बता दें कि पिछले काफी दिनों से शाहरुख खान आर्यन (Aryan Khan) को लेकर काफी परेशान चल रहे थे. ड्रग्स मामले में एनसीबी ने आर्यन को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद आर्यन को 29 दिनों बाद जमानत मिली और वो अपने घर वापस पहुंचे.


आर्यन खान को 28 अक्टूबर को जमानत मिली थी, इसके बाद आर्यन 31 अक्टूबर को आर्थर रोड जेल से अपने घर मन्नत पहुंचे थे. जिसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि शाहरुख इस साल काफी साधारण तरीके से जन्मदिन मनाएंगे. 


यह भी पढें:- Happy Birthday SRK: वो फकीर जिसने Shahrukh Khan को देखते ही की थी भविष्यवाणी, आज तक 'बाबा' की तलाश में हैं किंग खान


Rakhi Sawant Kiss: Prem Chopra के टूटे हाथ पर Rakhi Sawant ने किया Kiss, एक्टर बोले 'ये बहुत प्यारा Gesture था'