Shireen Mirza Video: स्टार प्लस(Star Plus) सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' (Ye Hai Mohabbatein) फेम एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा नई दुल्हन के हर पल का लुत्फ उठा रही हैं. टीवी एक्ट्रेस शिरीन ने 24 अक्टूबर 2021 को हसन सरताज से शादी कर ली है. शिरिन ने अपने प्यार हसन को जयपुर में कबूल है कहा था. टीवी एक्ट्रेस शिरिन अपने नए जीवन को लेकर काफी एक्साइटेड और खुश हैं. वह अपनी इंस्टाग्राम फैमली को भी इसमें हिस्सा बना रही हैं. शिरिन खुशी के पलों से लेकर भावनात्मक दृश्यों तक अपनी आईजी फीड पर अपलोड कर रही हैं. शिरिन आईजी फीड को अपने शादी के हेप्पी एलबम के रूप में सेव करके रखना चाहती हैं. शिरिन ने हाल में ससुराल में स्वागत की वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उनकी इस वीडियो को नेटिजन्स काफी पसंद कर रहे हैं.


मोहब्बतें फेम शिरीन मिर्जा को फरवरी 2021 में दिल्ली के हसन सरताज ने एक रोमांटिक डेट पर शादी के लिए प्रपोज किया था. शिरिन ने उस दौरान भी सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके लिखा था कि हां कहना कभी आसान नहीं होता है. शिरिन ने चीयर्स टू अस, बेब लिखकर अपने खुशी के पलों को इंस्टा परिवार के साथ शेयर किया था.


शिरिन ने अपनी मेहंदी और बेचलोरेट की काफी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. शिरिन नई दुल्हन के रूप में काफी खूबसूरत लग रही थीं. शिरिन ने एक नवंबर को भी सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत पोस्ट शेयर की है. शिरिन ने ससुराल में स्वागत का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरा परिवार नई बहु का स्वागत कर रहा है. शिरिन का स्वागत फूलों के डेकोरेशन के साथ किया जाता है. वीडियो में परिवार ने पूरा घर फूलों और लाइटों से सजाया होता है. गेट पर स्वागत फूल माला के साथ किया जाता है. शिरिन और उनके पति हसन दोनों माला पहने नजर आते हैं. शिरिन ने ससुराल में स्वागत के इस प्यारे से वीडियो के साथ क्यूट कैप्शन भी लिखा है. शिरिन ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, 'ससुराल गेंदा फूल.'  






शिरीन मिर्जा ने नई दुल्हन के रूप में पति हसन के साथ 24 अक्टूबर 2021 को पहली फोटो शेयर की थी. फोटो में शिरीन और हसन की जोड़ी बहुत ही खूबसूरत लग रही है. शिरिन ने एक हल्के लेवेंडर कलर का सूट पहना है. वहीं हसन ने पेस्टल रंग की शेरवानी पहनी है. जिसका कैप्शन शिरिन ने 'हेलो शोहर' दिया था. 23 अक्टूबर 2021 को शिरिन और हसन की शादी हुई थी. जिसके बाद उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थी. शिरिन ने लाल रंग का शादी का जोड़ा पहना था और हसन ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थी.  


ये भी पढ़ें: Aryan Khan को रिहाई मिलते ही Shahrukh Khan ने बेटे पर पैनी नजर रखने के लिए उठाया ये बड़ा कदम, जानकर आप भी हो जाएंगे दंग! 


Urfi Javed Photos: गुलाबी छोटी ड्रेस में Urfi Javed के नखरे, खूब वायरल हो रहा है पलट कर देखने वाला अंदाज