Who is Fahadh Faasil: पुष्पा ने 2021 के आखिरी महीने में जो धमाका किया उसकी गूंज 2022 के पहले महीने में भी खूब सुनाई दे रही है. फिल्म, फिल्म की कहानी, फिल्म के किरदार लोगों को इतने पसंद आए कि उनके सिर से पुष्पा की खुमारी उतर ही नहीं रही. आलम ये है कि पहली फिल्म खत्म हुई नहीं कि इसके दूसरे पार्ट का इंतजार बेसब्री से हो रहा है. फिल्म रिलीज होने के बाद से ही अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के नाम का शोर खूब सुनाई दे रहा है. लोग उनकी बेमिसाल एक्टिंग को देख दंग हो रहे हैं लेकिन पुष्पा में एक और किरदार और उस किरदार को निभाने वाले कलाकार है जो खूब तारीफ लूट रहा है. वो कलाकार हैं फहाद फासिल (Fahadh Faasil). क्लाइमैक्स से कुछ देर पहले ही इनकी एंट्री होती है लेकिन यकीन मानिए अल्लू अर्जुन के बाद किसी ने लाइमलाइट चुरा ली है तो वो फहाद ही हैं. 


नेशनल अवॉर्ड विजेता हैं फहाद फासिल
अल्लू अर्जुन की पुष्पा (Allu Arjun Pushpa) में फहाद फासिल की एंट्री क्लाइमैक्स से कुछ समय पहले ही होती है. फिल्म मे इनकी एंट्री बताती है कि पुष्पा के लिए आगे की राह कुछ आसान नहीं होने वाली. महज 20 से 25 मिनट तक ही ये फिल्म में नजर आए हैं लेकिन इतने ही मिनटों में ये सारी लाइमलाइट ले गए. तभी से इनके चर्चे हो रहे हैं और लोग ये जानना चाहते हैं कि आखिर फहाद फासिल कौन हैं? (Who is Fahadh Faasil) दरअसल, फहाद फासिल साउथ का जाना माना नाम है. जिन्होंने मलयालम और तमिल फिल्मों में खूब काम किया है और उसी शानदार काम के बलबूते नाम भी कमाया है. 2002 में अपना करियर शुरू करने वाले फहाद फासिल ने अब तक ना जाने कितने ही अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. जिनमें नेशनल अवार्ड भी शामिल है. 2018 में फहाद फासिल ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीता था. 


पुष्पा 2 में देंगे अल्लू अर्जुन को टक्कर
पुष्पा द राइज में अल्लू अर्जुन पुलिस को चकमा देते, तस्करी के धंधे में राज करने के लिए अपना रास्ता बनाते नजर आए तो वहीं पुष्पा 2 (Pushpa 2) की कहानी अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और फहाद फासिल (Fahadh Faasil) पर ही आधारित होगी. इसी वजह से पुष्पा पार्ट 1 में फहाद फासिल की एंट्री लेट हुई. पुष्पा 2 में फहाद फासिल अल्लू अर्जुन को कड़ी टक्कर देते हुए दिखेंगे और फहाद की एक्टिंग देखकर ये तो साफ है कि पुष्पा के लिए आगे की राह आसान नहीं होगी.   


ये भी पढ़ेंः O Antava..Oo Oo Antava Video: 'पुष्पा' के इस गाने की शूटिंग में ऐसे मस्ती कर रहे थे Samantha और Allu Arjun, देखें वीडियो