Salman Khan Look Alike Parvez Kazi: फिल्मी सितारे हमेशा ही अपने चाहने वालों के बीच किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन कुछ ऐसे एक्टर्स भी हैं जिनके बॉडी डबल भी काफी लाइमलाइट बटोरते हैं. आज हम आपको सलमान खान के बॉडी डबल (Salman Khan Body Double) के बारे में बताने वाले हैं, जो दिखने में बिल्कुल भाईजान जैसे लगते हैं. इतना ही नहीं इन्होंने सलमान खान की कई फिल्मों में काम भी किया है.  


कौन हैं सलमान खान के बॉडी डबल
सलमान खान के बॉडी डबल का नाम परवेज काजी (Parvez Kazi) है, जो दिखने में काफी हद तक भाईजान जैसे तो लगते ही हैं. इसके साथ ही उनके बॉडी की बनावट भी सलमान जैसी है, जिसके कारण ये अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बने रहते हैं.






इस फिल्म से आए थे चर्चा में


परवेज काजी साल 2021 में आई सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ (Radhe Your Most Wanted Bhai) के ज़रिए सुर्खियों में आए थे. दरअसल, इस फिल्म के सेट से इन्होंने भाईजान के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की थी और बताया था कि वो इसमें बॉडी डबल काम का काम कर रहे हैं.






इन फिल्मों में भी किया है काम


परवेज काजी (Parvez Kazi)  ने साल 2015 में आई फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ (Prem Ratan Dhan Payo) से सलमान खान  के बॉडी डबल (Salman Khan Body Double) के रूप में करियर शुरू किया था. वहीं इसके बाद इन्होंने टाइगर जिंदा है, दबंग 3, रेस 3, भारत और राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई में भी बॉडी डबल के रूप में काम किया.


सोशल मीडिया पर हैं पॉपुलर


सलमान खान (Salman Khan) के जैसा लुक होने का कारण परवेज काजी (Parvez Kazi) सोशल मीडिया पर भी पॉपुलर हैं, जहां ये अपनी फोटोज और रिल्स वीडियोज शेयर करते रहते हैं.


ये भी पढ़ें- 


Ranveer Singh की तरह इस TV एक्टर ने भी कराया बिना कपड़ों के फोटोशूट, बताया- पत्नी का था कैसा रिएक्शन


पति रसिक के निधन के 2 दिन बाद काम पर लौटीं Ketki Dave, बोलीं- लोग मेरे दुख का...