Dhanush In The Gray Man Sequel: हॉलीवुड फिल्म 'द ग्रे मैन' (The Gray Man) में भूमिका निभाने वाले तमिल अभिनेता धनुष (Dhanush) ने शनिवार को ऐसे संकेत दिए, जिससे प्रशंसकों को विश्वास हो गया कि वह सीक्वल का भी हिस्सा होंगे. धनुष ने ट्विटर पर लिखा, "'द ग्रे मैन' यूनिवर्स (The Gray Man Universe) का विस्तार हो रहा है और अगली कड़ी आ रही है. लोन वुल्फ तैयार है, क्या आप हैं?" और एक ऑडियो क्लिप पोस्ट की जिसमें उनकी आवाज में एक रिकॉर्डिग है.


क्या है रिकॉर्डिग में?


रिकॉर्डिग में धनुष को ये पंक्तियां सुनाते हुए सुना जाता है, "छह, यह लोन वुल्फ है. मैंने सुना है कि वे दोनों एक ही आदमी की तलाश कर रहे हैं. मैं आपको कुछ सलाह देना चाहता हूं. देखना बंद करो. तुम अपना समय बर्बाद कर रहे हो, क्योंकि अगर मैं उसे पहले ढूंढता हूं, तो तुम्हारे पास खोजने के लिए कुछ भी नहीं बचेगा. और अगर आप उसे पहले ढूंढते हैं, तो मैं आपको ढूंढूंगा. कुछ भी व्यक्तिगत नहीं है."






फैंस हुए उत्साहित
धनुष (Dhanush) के ट्वीट ने उनके चाहने वालों को उत्साहित कर दिया है, जो अब यकीन से मानते हैं कि अभिनेता अगली कड़ी का भी हिस्सा होंगे. दिलचस्प बात यह है कि रूसो ब्रदर्स ने धनुष के चरित्र पर पहले ही संकेत दे दिया था कि अगर वे 'द ग्रे मैन' यूनिवर्स (The Gray Man Universe) का विस्तार करना चाहते हैं तो वे वापसी करेंगे.


इस दिन रिलीज हुई थी फिल्म
रूसो ब्रदर्स द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म ‘द ग्रे मैन’ (The Gray Man) 22 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इस फिल्म में धनुष (Dhanush) ने अविक सैन (Avik San) का किरदार निभाया, जिसे लोगों का काफी प्यार मिला. वहीं अब एक्टर ने इसके सीक्वल की तरफ इशारा कर दिया है, देखना होगा आगे इसको लेकर क्या जानकारी आती है.


ये भी पढ़ें-


क्या Karan Kundrra और Tejasswi Prakash जल्द करने वाले हैं शादी? एक्टर बोले- मियां बीवी राजी..


Watch: बेहद खास रहा था प्रियंका चोपड़ा का 40वां बर्थडे, फिर वायरल हुआ सेलिब्रेशन का अनदेखा वीडियो