Kunal Verma Nude Photoshoot: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने जब से फोटोशूट कराया है, तब से तहलका मच गया है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भले ही उन्हें उनके लेटेस्ट फोटोशूट की वजह से प्रशंसा मिल रही हो, लेकिन कई लोग उनके इस कदम से नाराज हैं. बीते दिनों हालात तो ऐसे हो गए थे कि, उनके खिलाफ FIR भी दर्ज कराई जा रही थी. हालांकि, रणवीर सिंह अपने फोटोशूट से ना केवल चर्चाओं में हैं, बल्कि उनके इस कदम ने कई लोगों को प्रेरित भी किया है.


रणवीर सिंह ने एक ऐसी पहल शुरू की है, जिसे करने में हर कोई 10 बार सोचता है, क्योंकि समाज से गलत नजर से देखता है. हालांकि, रणवीर की इस पहल ने कई लोगों को प्रेरित किया. कई स्टार्स जिन्होंने वर्षों पहले फोटोशूट कराया था, उन्हें उसे शेयर करने में उस वक्त हिम्मत नहीं मिली थी, लेकिन रणवीर के बाद उन्होंने भी सोशल मीडिया पर उसे शेयर किया था. यही नहीं, एक एक्टर ने तो उनसे प्रेरणा लेकर उनके नक्शेकदम पर चलने का फैसला किया और फोटोशूट कराया.


कुणाल वर्मा ने कराया फोटोशूट


‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’ फेम एक्टर कुणाल वर्मा (Kunal Verma) ने हाल ही में रणवीर सिंह की तरह एक फोटोशूट कराया है. एक्टर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसकी एक तस्वीर भी शेयर की है. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “मेरे पास लिमिटेड पैसे थे तो मैंने इसे अपने शरीर पर खर्च करने का सोचा.”





कुणाल वर्मा ने बताई फोटोशूट की वजह


एक्टर कुणाल वर्मा ने ‘ईटाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि, उन्होंने ये फोटोशूट क्यों करवाया. एक्टर ने कहा, “मैंने अपने शरीर पर इतना काम किया है तो मैं इसे क्यों छुपाऊं. बॉडी ही दिख रही है, और क्या?” इसके अलावा कुणाल ने बताया कि, रणवीर सिंह ने उन्हें प्रेरित किया है.


एक्टर ने कहा, “किसी को तो पहल करनी होगी. रणवीर ने इसे वाकई बहुत खूबसूरती से किया. मैंने उनसे प्रेरणा ली और मुझे इसमें कोई िटी नहीं दिखाई दी.”


कुणाल ने ये भी बताया कि, उन्होंने माइक्रो शॉर्ट्स पहने थे.


कुणाल वर्मा की फोटोशूट पर पत्नी पूजा वर्मा का रिएक्शन


कुणाल वर्मा ने एक्ट्रेस पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) से शादी की है. उनके फोटोशूट पर एक्ट्रेस का कैसा रिएक्शन था, इस पर कुणाल ने कहा, “मेरी पत्नी पूजा ने ही इसे क्लिक किया है और किससे क्लिक कराऊंगा.”


यह भी पढ़ें


पति रसिक के निधन के 2 दिन बाद काम पर लौटीं Ketki Dave, बोलीं- लोग मेरे दुख का...


Sapna Choudhary एक इवेंट के लिए करती हैं लाखों में चार्ज, फर्स्ट इनकम जान उड़ जाएंगे आपके होश!