Bollywood Actor Childhood Photo: बॉलीवुड सितारे अपने फैंस के बीच इस कदर पॉपुलर हैं कि समय-समय पर उनसे जुड़ी चीजें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. इसी बीच अब रेखा (Rekha) की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें उनके साथ एक छोटा लड़का दिख रहा है. हालांकि अब ये लड़का एक बॉलीवुड हीरो है और कई फिल्मों में काम करने के साथ-साथ ये शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की एक सुपरहिट फिल्म में भी अहम किरदार निभा चुका है.


ये एक्टर है फोटो में दिख रहा छोटा लड़का


फोटो में रेखा की गोद में बैठा जो लड़का दिख रहा है वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवलुड एक्टर ‘जुगल हंसराज’ (Jugal Hansraj) हैं. इन्होंने छोटी उम्र से ही एक्टिंग शुरू कर दी थी और कई फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नज़र आए थे. बहरहाल, ये फोटो साल 1984 में आई रेखा की फिल्म ‘झूठा सच’ (Jhutha Sach) के शूटिंग के दौरान की है. गौरतलब है कि इस फिल्म में भी जुगल हंसराज को देखा गया था.






शाहरुख की इस सुपरहिट फिल्म में किया है काम


बड़े होने के बाद भी जुगल हंसराज (Jugal Hansraj) ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. उन्हीं में से एक सुपरहिट फिल्म साल 2000 में आई शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की ‘मोहब्बतें’ (Mohabbatein) है. इस फिल्म में जुगल ने समीर का किरदार निभाया था जिसके बाद ये काफी लोकप्रिय हुए थे.


बहरहाल, जुगल हंसराज अब 49 साल हो चुके हैं और फिल्मों से लंबे समय से दूर हैं और अब ये पत्नी और बच्चे के साथ अमेरिका में रहते हैं.


ये भी पढ़ें- Vicky Katrina Death Threat: विक्की कौशल और कटरीना कैफ को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी


KRK ने Smriti Irani पर कसा तंज, रेस्टोरेंट का मेनू कार्ड शेयर कर कही ये बात