KRK Tweet: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. कांग्रेस ने स्मृति ईरानी की बेटी पर गोवा में अवैध बार चलाने का आरोप लगाया है. स्मृति ईरानी की बेटी पर फर्जी लाइसेंस रखने का आरोप लगाया गया है. स्मृति ईरानी ने भी कांग्रेस को पलटवार किया है. स्मृति ईरानी पर बॉलीवुड फिल्ममेकर कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) ने तंज कसा है. केआरके ने ट्वीट करके निशाना साधा है. उन्होंने रेस्टोरेंट का मेनू कार्ड भी शेयर किया है.


केआरके ने शेयर किया मेनू कार्ड
कमाल आर खान ने रेस्टोरेंट का मेनू कार्ड शेयर किया है. उन्होंने शेयर करते हुए लिखा- ये क्या है! ईरानी के कैफे में तो पोर्क और बीफ भी मिलता है. छी छी भक्तों को तो डूब मरना चाहिए. केआरके का ये ट्वीट वायरल हो गया है.






केआरके पोस्ट पर यूजर्स ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-मेनू कार्ड में सब है लेकिन स्मृति ईरानी का नाम नहीं है! इसके अलावा भी कई रिएक्शन सामने आ रहे हैं.


स्मृति ईरानी ने दिया जवाब
स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस के आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा है कि 'मेरी 18 वर्षीय बेटी कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा है और कोई बार नहीं चलाती. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने गांधी परिवार के इशारे पर उनकी बेटी को निशाना बनाने के लिए संवाददाता सम्मेलन किया.'


उन्होने कहा-'मेरी बेटी की गलती ये है कि उसकी मां सोनिया और राहुल गांधी की 5,000 करोड़ रुपये की लूट पर संवाददाता सम्मेलन करती है. उसकी गलती ये है कि उसकी मां ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा.'


ये भी पढ़ें: Screw Dheela Announcement: करण जौहर की 'स्क्रू ढीला' में टाइगर श्रॉफ करेंगे जबरदस्त एक्शन, एक्ट्रेस के चेहरे ने नहीं उठाया पर्दा


The Grey Man: साउथ एक्टर कहे जाने पर धनुष का बयान, बोले- केवल साउथ नहीं बल्कि हमें इंडियन एक्टर कहा जाए...