Anant Ambani -Radhika Marchant Wedding : बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर जल्द ही शहनाईं बजने वाले हैं. अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी होने जा रही हैं. अनंत की शादी उनकी बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट से हो रही है. कपल की शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. 1 मार्च से 3 मार्च तक अनंत और राधिका के प्री -वेडिंग फंक्शन होने जा रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स और कई बड़ हस्तियां अंबानी परिवार के इस इवेंट में शामिल होने वाली हैं. 


1 मार्च से शुरू होंगे अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन
अनंंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए अंबानी परिवार ने अपने होमटाउन जामनगर को चुना है. जामनगर वाले घर में ही अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन होस्ट किए जा रहे हैं. 1 मार्च को कपल के इस इवेंट में कई बड़ी हस्तियां शामिल होने के लिए जामनगर पहुंचेंगी. ऐसे में मुकेश अंबानी ने अपने मेहमानों का स्वागत करने के लिए बेहद खास इंतजाम किया है. 






मेहमानों के लिए सजाया जा रहा जामनगर एयरपोर्ट 
दरअसल अनंत और राधिका के फंक्शन्स में शामिल होने के लिए सेलेब्स और बड़ी हस्तियां जामनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगी. ऐसे में मुकेश अंबानी ने अपने बेटे की खुशी में शामिल होने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए जामनगर एयरपोर्ट को दुल्हन की तरह सजवा दिया है. इसकी कई तस्वीरें भी सामने आई हैं. 







तस्वीर में देख सकते हैं कि कैसे जामनगर एयरपोर्ट को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. एंट्री गेट पर ही फूलों की मालाएं लगाई गई हैं. इतना ही नहीं कई कीमती और यूनिक आर्ट पीस को भी यहां पर लगाया गया है. यहां पुलिस और सीक्योरिटी के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 


मेहमानों को होगा ग्रैंड वेलकम
ऐसा पहली बार है कि किसी एयरपोर्ट को सजाया जा रहा हो. इसे देख ऐसा लग रहा है कि मुकेश अंबानी अपने छोटे बेटे की शादी में आने वाले मेहमानों का काफी शानदार अंदाज में वेलकम करने वाले हैं. 

ये स्टार्स देंगे परफॉर्मेंस 
बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन्स भी काफी ग्रैंड होने वाले हैं. कपल के इन खास दिनों को बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के कई सितारें और भी यादगार बनाने वाले हैं. जहां एक तरफ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे सेलेब्स फंक्शन्स में डांस परफॉर्मेंस देंगे. अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ, बी प्राक और रिहाना जैसे सिंगर्स सुरों की महफिल सजाएंगे. 

यह भी पढ़ें: लगातार शोज करने के बाद भी पत्नी Dipika से कम है Shoaib Ibrahim की कमाई, जानें- कपल की कुल नेटवर्थ