Yami Gautam,Jacqueline Fernandez on Dance Deewane 3: यामी गौतम (Yami Gautam) और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भूत पुलिस (Bhoot Police) के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी सिलसिले में दोनों डांस रियलटी शो डांस दीवाने 3 (Dance Deewane 3) के सेट पर पहुंचीं. दोनों ने शो की जजेस में से एक माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ एक बेहद चर्चित मराठी गाने रेशमाच्या रेघांनी, लालकाळ्या धाग्यांनी, कर्नाटकी कशिदा मी काढिला हात नगा लावू माझ्या साडीला! पर डांस किया जिसका वीडियो खुद माधुरी दीक्षित ने शेयर किया है.






इस वीडियो में तीनों ही एक्ट्रेसेस साड़ी पहनी दिख रही हैं और इस गाने पर खूबसूरत डांस स्टेप्स करती दिख रही हैं. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स तीनों ही एक्ट्रेसेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. खासकर तीनों के गजब के एक्स्प्रेशन्स इस वीडियो को काफी खास बना रहे हैं. वैसे शो की बात करें तो जब जैकलीन और यामी यहां सेलिब्रिटी गेस्ट बनकर पहुंचीं तो शो के प्रतिभागी बेहद खुश हो गए. शो के एक कंटेस्टेंट पीयूष से यामी ने पूछा, आप बताइए कौन ज्यादा क्यूट है, मैं या जैकलीन? पीयूष कहते हैं- यामी मैम आपकी आंखें बहुत क्यूट हैं और जैकलीन मैम आपकी स्माइल बहुत प्रिटी है. आज सारी लेडीज में से जैकलीन मैम सबसे प्यारी लग रही हैं.


ये जवाब सुनकर यामी उनकी टांग खींचती हैं और कहती हैं, मैं प्रिटी नहीं लग रही? तो पीयूष कहते हैं- आप क्यूट हैं. ये सुनकर माधुरी पियूष की टांग खींचती हैं और कहती हैं- मेरे लिए कुछ नहीं, मैं घर की मुर्गी दाल बराबर. बहरहाल,फिल्म भूत पुलिस की बात करें तो जैकलीन और यामी के अलावा फिल्म में सैफ अली खान और अर्जुन कपूर भी मुख्य भूमिका निभाती नज़र आएंगे. फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है जिसकी ज्यादातर शूटिंग हिमाचल प्रदेश में हुई है. फिल्म पहले 17 सितंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसे 10 सिंतबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें: 


Yami Gautam: फिल्म Bhoot Police के प्रमोशन में व्हाइट साड़ी पहनकर पहुंचीं Yami Gautam, Flaunt किए ट्रेडिशनल 'Dejhoor' Earrings


Bhoot Police के रोमांटिक गाने का टीज़र आया सामने, Arjun Kapoor- Yami Gautam के बीच दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री