Bhoot Police: हॉरर-कॉमेडी भूत पुलिस के निर्माता अपनी आने वाली फिल्म को प्रमोट करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं क्योंकि ये रिलीज के बेहद करीब है. ट्रेलर रिलीज करने के बाद फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म से एक रोमांटिक गाने का टीज़र हाल ही में रिलीज कर दिया है. इस नए गाने का नाम है मुझे प्यार प्यार है. इस गाने में अर्जुन कपूर और यामी गौतम पहली बार स्क्रीन पर एक-दूसरे के साथ दिख रहे हैं. अरमान मलिक और श्रेया घोषाल द्वारा गाया गाना बेहद की खूबसूरत है. इस गाने का संगीत सचिन-जिगर ने दिया है और गीत के बोल प्रिया सरैया ने लिखे हैं.



अर्जुन कपूर और यामी गौतम ने टीजर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'आओ, सीजन के सबसे बड़े रोमांटिक गाने के साथ फिर से प्यार हो जाए. इस टीज़र को देखें. Mujhe Pyaar Pyaar Hai के लिए बने रहें.’ अर्जुन और यामी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने के लिए फैन्स इस फिल्म का बेस्ब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म के नए गाने का टीज़र सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है. साथ ही फैन्स अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.






आपको बता दें, भूत पुलिस में सैफ अली खान नज़र आएंगे. इस फिल्म में अर्जुन कपूर चिरौंजी की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. फिल्म में सैफ अली खान ने विभूति का किरदार निभाया है. यामी गौतम माया और जैकलीन कन‍िका नाम के कैरेक्टर को निभाती नजर आएंगी. फिल्म से सभी एक्टर्स का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. फिल्म का निर्देशन पवन कृपलानी ने किया है. कुछ महीनों पहले एक्टर्स की टीम हिमाचल प्रदेश में फिल्म की शूट‍िंग के लिए पहुंची थी. भूत पुलिस फिल्म 17 सितंबर, 2021 को डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज होगी.


Arjun Kapoor दिखाई दिए बिल्डिंग से बड़े और फिर हो गए छोटे, Video देख Fans पड़ गए चक्कर में


Yami Gautam ने पहनी धोती स्टाइल साड़ी, Bhoot Police के प्रमोशन में दिखा एक्ट्रेस का यूनिक अंदाज, लूट ली महफिल