Neha Singh Rathore Religion: 'यूपी में का बा?' गाना गाकर फेमस हुईं भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर अक्सर किसी न किसी कारण से चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने 'चौकीदार कायर बा' गाना गाया. उन्होंने ये गाना सीजफायर पर बनाया था. सोशल मीडिया पर हर तरफ इस गाने की चर्चा है. आइए जानते हैं नेहा सिंह राठौर की पर्सनल लाइफ के बारे में...
कौन हैं नेहा सिंह राठौर के पति?नेहा सिंह राठौर का जन्म 1997 में हुआ. वो एक लोकगायिका हैं. नेहा बिहार के कैमूर से बिलॉन्ग करती हैं. नेहा ने कानपुर से पढ़ाई की है. नेहा की शादी यूपी के अम्बेडकरनगर में हुई है. उनकी शादी 21 जून 2022 में लखनऊ में हुई थी. उनकी शादी प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी. उनके पति का नाम हिमांशु सिंह है. रिपोर्ट्स हैं कि नेहा और हिमांशु लंबे समय से अच्छे दोस्त थे.
हिमांशु ने स्कूलिंग अकबरपुर से की है. प्रयागराज से ग्रेजुएशन की है. हिमांशु राइटिंग भी करते हैं. वो दिल्ली में कोचिंग सेंटर से जुड़े हैं. हिमांशु के पिता टाटा कैमिकल फर्टिलाइजर कंपनी में सेल्स ऑफिसर थे. अब उनका पेंट का बिजनेस है.
मिली जानकारी के मुताबिक, नेहा सिंह राठौर हिंदू धर्म फॉलो करती हैं. नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो राजनीतिक व्यंग्यकार हैं. वो यूट्यूब पर वीडियोज बनाती हैं. नेहा के यूट्यूब पर 15 लाख के करीब फॉलोअर्स हैं. बता दें कि 2020 में नेहा ने यूट्यूब की जर्नी शुरू की थी. उन्होंने कोविड, बेरोजगारी के ऊपर भी गाने बनाए. उनके गाने 'यूपी में का बा?', 'बिहार में का बा?' काफी पॉपुलर हुए.
हाल ही में नेहा सिंह राठौर पर लखनऊ के हजरगंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी. नेहा ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पोस्ट किए थे. इन पोस्ट की वजह से वो मुश्किल में फंस गई थीं.