Urvashi Rautela Cannes Look: कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 शुरू हो गया है. स्टार्स ने अपने लुक्स से जलवा बिखरेना शुरू कर दिया है. कांस के पहले दिन एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला पहुंचीं.  उर्वशी रौतेला का लुक तेजी से वायरल हो रहा है. वो कलरफउल आउटफिट में कांस पहुंचीं. उनके हाथ में तोते की डिजाइन वाला पर्स था. इस पर्स ने सभी का ध्यान खींचा.

ऐसा था उर्वशी रौतेला का कांस लुकउर्वशी रौतेला की कांस के रेड कार्पेट पर पोज देते फोटोज वायरल हैं. उर्वशी रौतेला ने स्ट्रैपलेस कलरफुल आउटफिट कैरी किया है. इस आउटफिट के साथ उन्होंने हैवी ईयररिंग्स मैच किए. साथ ही मैचिंग टियारा भी लगाया हुआ था. उर्वशी रौतेला ने कर्ली हेयरलुक और हैवी आईमेकअप के साथ लुक कंप्लीट किया. उन्होंने सटल बेस और लाइट लिपशेड लगाया था. Diet Sabya के इंस्टाग्राम पेज के मुताबिक, उर्वशी रौतेला ने हाथ में जो तोते की डिजाइन वाला पर्स लिया हुआ था उसकी कीमत साढ़े चार लाख रुपये बताई जा रही है.

फोटो क्रेडिट- प्रिंस सिनेमा

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

लोगों को उर्वशी का ये लुक पसंद नहीं आ रहा है. कुछ लोग उनके लुक का मजाक उड़ा रहे हैं. लोगों का कहना है कि ऐसा लग रहा है उर्वशी मेट गाला में पहुंग गई है. वहीं एक यूजर ने लिखा- फ्यूचर बताने गई है तोता लेकर. दूसरे यूजर ने लिखा- सर्जरी की दुकान. एक यूजर ने लिखा- जादुगरनी लग रही है. इसी तरह के तमाम कमेंट देखने को मिल रहे हैं.

उर्वशी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनका फिल्म डाकू महाराज से गाना Dabidi Dibidi बहुत खबरों में रहा था. गाने के स्टेप पसंद नहीं आए थे. इसके अलावा उन्होंने फिल्म जाट में आइटम नंबर दिया. अब वो वेलकम टू द जंगल और कसूर 2 में नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- Raid 2 Box Office Collection Day 13: वीकडेज में भी धडल्ले से नोट छाप रही 'रेड 2', अब इतिहास रचने से रह गई इंचभर दूर, जानें-13 दिनों का कलेक्शन