Jaat Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में आई थी. फिल्म को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है, इसके बावजूद ये पर्दे पर लगी हुई है. खास बात ये है कि अक्षय कुमार की 'केसरी 2' और अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' की रिलीज के बाद भी फिल्म हर रोज लाखों रुपए बटोर रही है.
'जाट' पहले ही सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. हालांकि फिल्म रिलीज के 33 दिन बाद भी अपना बजट नहीं निकाल पाई है. कोइमोई की रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल की फिल्म ने 32 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कुल 89.91 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं सैकनिल्क की मानें तो 33वें दिन भी फिल्म ने एक लाख रुपए कमाए.
'जाट' के 33 दिनों का कलेक्शनभारत में 'जाट' ने 33 दिन में कुल 89.92 लाख रुपए कमा लिए हैं. इसी के साथ फिल्म अपना बजट निकालने के करीब पहुंच रही है. गोपीचंज मालिनेनी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'जाट' का बजट 100 करोड़ रुपए है. फिल्म को अपनी लागत वसूलने के लिए अब 10.9 करोड़ रुपए का कलेक्शन और करना होगा. हालांकि 16 मई को कुछ नई फिल्में पर्दे पर आने वाली हैं जिसका असर 'जाट' के कलेक्शन पर पड़ सकता है.
सनी देओल के करियर की टॉप 10 फिल्में
- गदर 2- 525.50 करोड़
- 'जाट'- 89.91 करोड़ (32 दिन)
- गदर: एक प्रेम कथा- 76.88 करोड़
- यमला पगला दीवाना- 55 करोड़
- बॉर्डर- 39.45 करोड़
- यमला पगला दीवाना 2- 36.8 करोड़
- सिंह साब द ग्रेट- 36 करोड़
- द हीरो: द लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई- 26.22 करोड़
- इंडियन- 24.21 करोड़
- अपने- 22.06 करोड़
सनी देओल का वर्कफ्रंटसनी देओल के पास 'जाट' के बाद भी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. वे 'बॉर्डर 2' में नजर आएंगे जिसमें वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी अहम किरदार में होंगे. सनी देओल 'रामायण पार्ट 1', 'रामायण पार्ट 2' और 'लाहौर 1947' में भी नजर आएंगे. इसके अलावा वे एक साउथ फिल्म का भी हिस्सा होंगे.