Raid 2 Box Office Collection Day 13: अजय देवगन स्टारर ‘रेड 2’ ने बॉक्स ऑफिस हिला डाला है. सिनेमाघरों में चल रही तमाम फिल्मों के बीच ‘रेड 2’ का ही डंका बज रहा है. ये फिल्म विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर छावा की तरह ही कमाल कर रही है और वीकडेज में भी धडल्ले से नोट छाप रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘रेड 2’ ने रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘रेड 2’ ने रिलीज के 13वें दिन कितनी की कमाई? अजय देवगन बॉलीवुड के उन चंद अभिनेताओं में शुमार हैं जिनकी फिल्मों के लिए फैंस क्रेजी रहते हैं. दरअसल अजय पर फैंस का भरोसा है कि वे जब भी फिल्म लाएंगे वो दमदार ही होगी. अजय भी फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. इसका ताजा उदाहरण ‘रेड 2’ है. साल 2018 की ‘रेड’ ने तो बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया ही था वहीं इसकी सीक्वल इसके भी दो कदम आगे साबित हुई है. इस फिल्म का क्रेज दर्शकों के सीर चढ़कर बोल रहा है.
दिलचस्प बात ये कि ‘रेड 2’ ने रिलीज के तीन दिनों में ही अपना 48 करोड़ का बजट वसूल कर लिया था. वहीं रिलीज के 13 दिनों में इसने घरेलू बाजार में दोगुने से कई गुना ज्यागा कमाई कर ली है और मेकर्स को मालामात कर दिया है. इन सबके बीच फिल्म की कमाई की बात करें
- ‘रेड 2’ का पहले हफ्ते का कलेक्शन 95.75 करोड़ रुपये रहा था.
- 9वें दिन फिल्म 5 करोड़ और 10वें दिन 8.25 करोड़ की कमाई की थी.
- 11वें दिन फिल्मक कलेक्शन 11.75 करोड़ रुपये रहा.
- 12वें दिन फिल्म ने 4.85 करोड़ कमाए थे.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘रेड 2’ ने रिलीज के 13वें दिन 4.25 करोड़ का कारोबार किया है.
- इसी के साथ ‘रेड 2’ की 13 दिनों की कुल कमाई अब 129.85 करोड़ रुपये हो गई है.
‘रेड 2’ साल 2025 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनने से इंचभर दूर‘रेड 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है. ये फिल्म नॉन हॉलेड पर भी खूब कमाई कर रही है इसी के साथ ‘रेड 2’ अब एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने की ओर तेजी से बढ़ रही है. दरअसल ये भारत में स्काई फोर्स के 131.44 करोड़ के नेट कलेक्शन को मात देने से इंचभर दूर है. बुधवार को फिल्म ये आंकड़ा आसानी से पार कर जाएगी और इसी के साथ साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर इतिहास रच देगी.
ये भी पढ़ें:-Cannes 2025: भारत-पाक तनाव के बीच आलिया भट्ट ने लिया बड़ा फैसला, कान्स में शामिल नहीं होंगी एक्ट्रेस