When BR Ishara scolded Reena Roy: 70 के दशक की मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस रीना रॉय (Reena Roy) ने बॉलीवुड में बहुत सी हिट फिल्मों में काम किया. उन्होंने साल 1972 में फिल्म 'जरूरत' से अपना डेब्यू किया था जिसके डायरेक्टर थे बीआर इशारा. हालांकि, इससे पहले बीआर इशारा की एक और फिल्म 'नई दुनिया नए लोग' की शूटिंग रीना रॉय (Reena Roy) स्टार्ट कर चुकी थीं. मगर ये फिल्म एक साल बाद यानी 1973 में रिलीज़ हुई थी. वहीं, इसी फिल्म की शूटिंग के वक्त बीआर इशारा (BR Ishara) एक बार रीना रॉय (Reena Roy) पर इतने गुस्सा हुए कि एक्ट्रेस सेट पर ही रो पड़ीं थीं.






फिल्म नई दुनिया नए लोग में रीना रॉय के अलावा डैनी डेन्जोंगपा भी अहम भूमिका में थे. फिल्म की शूटिंग बैंगलोर से लगभग 50 मील की दूरी पर जंगल में हो रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां, रेलवे लाइन के आगे फिल्म का एक सीन शूट होना था. बैकग्राउंड में ट्रेन के निकलने के वक्त रीना को फिल्म के हीरो सत्येन की आंखों में देखकर डायलॉग बोलना था. सीन शूट करने से पहले बीआर इशारा ने रीना को अपने पास बुलाया और सीन समझाते हुए कहा कि एक टेक में ये सीन शूट होना है, अगर ऐसा नहीं हुआ तो हमें कल तक का इंतजार करना होगा, जिस वजह से खर्चा ज्यादा हो जाएगा. 






शूट शुरू हुआ, ट्रेन आई लेकिन रीना अपना डायलॉग भूल गईं. इससे डायरेक्टर बहुत गुस्सा हो गए और उन्होंने रीना पर अपनी सारी भड़ास निकाल दी. इतनी डांट के बाद रीना बहुत दुखी हुई और वो सेट पर ही रोने लगीं. हालांकि, रीना रॉय ने अगले दिन ये सीन एक टेक में ही शूट किया था. 


यह भी पढ़ेंः


जब Neetu Singh के साथ डबल शिफ्ट में काम करते-करते Rishi Kapoor दे बैठे थे एक्ट्रेस को अपना दिल


जब Sara Ali Khan को मां अमृता और अमिताभ बच्चन की इस फिल्म की वजह से स्कूल में झेलनी पड़ी थी शर्मिंदगी