When Sara Ali Khan Faced Embarrassment in School: सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और 80 के दशक की मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) की फिल्म 'मर्द' (Mard) साल 1985 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. फिल्म ने खूब कमाई की और साथ ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की कैमिस्ट्री की भी खूब चर्चा हुई.


हालांकि, इसी फिल्म की वजह से अमृता सिंह (Amrita Singh) की बेटी यानी एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) को अपने स्कूल के दिनों में शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी और इस बारे में खुद सारा (Sara Ali Khan) ने ही खुलासा किया था. 






दरअसल, सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ करण जौहर (Karan Johar) के शो 'कॉफी विद करण' में पहुंची थीं. जब करण जौहर ने सारा अली खान से पूछा कि 'उनकी मां की वो मूवी कौन सी है जिसे वो ज़रा भी पसंद नहीं करती हैं? इस सवाल पर सारा ने कहा 'मर्द'. सारा ने कहा, इस फिल्म की वजह से मुझे कई बार शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ी थी. फिल्म के एक सीन में मेरी मां अमिताभ बच्चन को सूखी हुई घांस के ढेर में किस करती हैं. स्कूल में मेरा इस सीन को लेकर बहुत मजाक बना था'.






बेटी सारा अली खान की बात सुनकर सैफ ने कहा, 'अमिताभ बच्चन को किस करने में क्या बुराई क्या थी?' इसपर सारा ने कहा, 'वो मेरी मां हैं, वो सब मेरे लिए काफी अजीब था'. आपको बता दें कि सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के बहुत करीब हैं. दोनों की प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं, जिसमें अमृता और सारा की स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग साफ नज़र आती है. 


यह भी पढ़ेंः


Deepika Padukone Fitness: पाना चाहती हैं टोन्ड फिगर तो जानें दीपिका का डाइट और वर्कआउट प्लान


जब Amrita Singh ने मारी थी Vinod Khanna की खाली जिंदगी में एंट्री, बीच में आ गए थे Saif Ali Khan