Bhool Bhulaiyaa 2 Release Date: कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए कई फिल्म मेकर्स अपनी फिल्मों की रिलीज डेट बदल चुके हैं. लेकिन भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) के मेकर्स ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट टालने से इंकार कर दिया है. फिल्म होली से ठीक 6 दिन बाद 25 मार्च को रिलीज होगी. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. खास बात ये है कि फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. कुछ समय पहले खबरें थीं कि फिल्म की रिलीज डेट को बदला जा सकता है लेकिन फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपनी पोस्ट में जानकारी दी है कि कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी (Kartik Aarya and Kiara Advani) की फिल्म होली के ठीक बाद रिलीज होगी.
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों कई प्रोजेक्ट में बिजी हैं जिनमें से एक है भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) जिसकी शूटिंग काफी पहले ही खत्म हो चुकी है लेकिन अब वो फिल्म के प्रमोशन में बिजी दिखाई देंगे. इस फिल्म में पहली बार वो कियारा आडवाणी (kiara Advani) संग स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. पहले बनी भूल भुलैया की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार, विद्या बालन और शाइनी आहूजा लीड रोल में थे. लेकिन इस बार ये मौका दिया गया है कार्तिक और कियारा को. लेकिन कहा जा रहा है कि विद्या बालन (Vidya Balan) का मोंजोलिका अवतार इस बार भी दिखाई देगा.
14 साल बाद दिखेगी नई कहानीअक्षय कुमार और विद्या बालन (Akshay Kumar and Vidya Balan) की भूल भुलैया (Bhool Bhulaiyaa) 14 साल पहले रिलीज हुई थी. 2007 में रिलीज हुई इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था और ये सुपरहिट रही. इसमें राजपाल यादव, अमीषा पटेल और परेश रावल ने भी यादगार भूमिका निभाई थी. लिहाजा अब इसके सीक्वल से भी यही उम्मीद की जा रही है कि ये दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरे हालांकि अब तक फिल्म की कहानी को लेकर कुछ भी रिवील नहीं किया गया है. इस पर सस्पेंस पूरी तरह से बेकरार है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पिछली फिल्म से ये कहानी पूरी तरह से अलग होगी और इसका पिछली भूल भुलैया से कोई कनेक्शन नहीं होगा.
ये भी पढेंः Malaika Arora Divorce: Arbaaz Khan से तलाक से ठीक एक रात पहले मलाइका के घरवालों ने उनसे कही ये थी बड़ी बात!