Singer KK Love Story: इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से एक केके यानी कृष्ण कुमार कुन्नथ अब हमारे बीच नहीं रहे. प्यार और दोस्ती के गानों की बात करें तो केके एक परफेक्शनिस्ट थे. "यारों", "प्यार के पल", "क्या मुझे प्यार है" और "तू जो मिला" जैसे उनके गाने हमेशा उनके फैंस की यादों में हमेशा रहेंगे.


केके ने अपने गानों के जरिए जितना रोमांस और प्यार अपने फैंस को दिया, वह असल जिंदगी में भी उतना ही रोमांटिक थे. केके को प्यार तब हुआ जब वह 10वीं में थे. उसके बाद ही उसने फैसला किया कि वो इसी लड़की से शादी करेंगे. वह अपने विश्वास पर कायम रहे और अंततः 1991 में ज्योति कृष्णा नाम की उसी लड़की से शादी कर ली.


आज तक के साथ 2013 के एक साक्षात्कार में, सिंगर ने पहली बार ज्योति के लिए अपना पसंदीदा रोमांटिक गीत "प्यार दीवाना होता है" गाया था. उन्होंने कहा, ''मुझे मेरी कॉलोनी का एनुअल फंक्शन याद है. इसमें मैंने गाना गाया था 'प्यार दीवाना होता है'. जब केके से पूछा गया कि क्या वो गाना गाते समय ज्योति की तरफ देख रहे थे? इस पर उन्होंने कहा, उस टाइम मम्मी पापा भी बैठे होते थे , तो ऐसे डायरेक्ट नहीं देख सकते थे लेकिन बीच बीच में तीन-चार पर उन्हें देखा था गाते गाते.”




हालांकि केके को ज्योति को काफी समय से पसंद थी, लेकिन उसने केवल 10 वीं कक्षा में ही उसे प्रपोज किया था और उन्होंने कहा, "मैं तुम्हें जीवन में अपने साथी के रूप में देखना चाहता हूं." जब साक्षात्कारकर्ता ने पूछा कि क्या जीवन में प्रपोज करना बहुत जल्दी नहीं था? एक आत्मविश्वास से भरे केके ने कहा, "यह 'बहुत जल्दी' के बारे में नहीं है, जब आप यहां कुछ महसूस करते हैं, तो बस कहो." लेकिन केके ने हाल ही में खुलासा किया था कि जब वह शादी करना चाहते थे तो वह 'बेरोजगार' थे. 'द कपिल शर्मा शो' में, उन्होंने कहा कि योग्य दूल्हा बनने के लिए उन्हें छह महीने के लिए सेल्स जॉब करनी होगी. उन्होंने मूवी टॉकीज के एक साक्षात्कार में उसी के बारे में साझा किया, जहां उन्होंने कहा, "जॉब करनी जरूरी थी, नहीं तो मैं अगर बोलता की मैं गाता हूं, तो वो बोलते गाता तो मैं भी हूं, काम क्या करता हूं? (मेरे लिए नौकरी करना जरूरी था, नहीं तो वे मुझसे पूछते कि मैं क्या करूं, और अगर मैं गाता तो वे मुझे नज़रअंदाज़ कर देते)”.


केके ने 1999 में ज्योति से शादी की. केरल में उनकी शादी के बाद, उनके चाचा और चाची ने उन्हें गाने के लिए कहा. इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी के लिए मोहम्मद रफी का गाना "तेरे मेरे सपने अब एक रंग है" गाया. इंटरव्यू के दौरान, सिंगर ने यह भी साझा किया था कि कैसे कई बार उनकी पत्नी उनके गायन से नाराज हो जाती थीं. उन्होंने बताया, "कई बार मैं गाता हूं, और वह कहती है, 'कृपया मुझे परेशान न करें. मुझे परेशान मत करो, मैं कुछ महत्वपूर्ण कर रही हूं'. मैं फिर उसे बताता हूं कि आपको घर पर क्या मिल रहा है, जब मैं संगीत कार्यक्रमों में जाता हूं तो कई लड़कियां चाहती हैं. घर की मुर्गी दाल बराबर.”


लेकिन सिंगर ने उन्हें जीवन में बसाने का श्रेय दिया था. यही कारण था कि केके गायन के अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए मुंबई चले गए. केके के परिवार में उनकी पत्नी और उनके दो बच्चे नकुल कृष्ण कुन्नाथ और तमारा कुन्नाथ हैं.


यह भी पढ़ें


Singer KK Death: कॉन्सर्ट के ठीक बाद मशहूर सिंगर केके का निधन, कार्टूनिस्ट इरफान ने कुछ ऐसे किया याद


Singer KK Unknown Facts: केके ने कभी नहीं ली थी गायकी की तालीम, इस तरह बने सुरों के सरतारज