Saif Ali Khan Divorce: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh)  की शादी साल 1991 में हुई थी. यह शादी बॉलीवुड की चर्चित शादियों में से एक थी. असल में 90 के दौर में लोग अमृता सिंह को तो जानते थे लेकिन सैफ को तब वैसी पहचान नहीं मिली थी जैसी आज है. असल में शादी के समय अमृता सिंह जहां इंडस्ट्री की टॉप की एक्ट्रेस थीं वहीं सैफ ने तब बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया था. यही नहीं, उम्र के मामले में भी सैफ, अमृता से पीछे थे. असल में अमृता उम्र में सैफ अली खान से 12 साल बड़ी थीं.


बहरहाल, इस शादी से इनके घर दो बच्चों सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) का जन्म हुआ था. हालांकि, शादी के 13 साल बाद 2014 में यह दोनों तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग हो गए थे. 




 
अमृता से अलग होने के काफी समय बाद सैफ से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था कि वे अपने संभावित पार्टनर में क्या क्वालिटीज देखते हैं. इस सवाल के जवाब में सैफ अली खान ने कहा था कि लाइफ पार्टनर खूबसूरत और फन लविंग हो, बात बात में जज ना करे और सबसे बड़ी बात उम्र में आपसे छोटा हो.




उनके मुताबिक यही सब क्वालिटीज करीना से मैच करती हैं इसलिए समझा जा सकता है कि सैफ अली खान ने इन सभी गुणों को देखते हुए ही करीना से शादी की होगी. आपको बता दें कि सैफ और करीना के बीच नजदीकियां साल 2008 में आई फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान बढ़ी थीं. इसके बाद साल 2012 में सैफ और करीना ने शादी कर ली थी.


KK Death: केके से पहले हार्ट अटैक से गई इन सेलेब्स की जान, एक एक्टर की उम्र केवल 40 साल थी


KK से लेकर लता मंगेशकर तक, 2022 में इतने सिंगर्स छोड़ गए दुनिया, म्यूजिक इंडस्ट्री को लगा जोर का झटका