नई दिल्ली: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी को लेकर तो फैंस काफी एक्साइटेड थे. फैंस ही नहीं विराट और अनुष्का खुद भी अपनी शादी को लेकर काफी उत्साहित थे लेकिन शादी के बाद विदाई के समय अनुष्का काफी भावुक हो गईं थी जिसके कारण उनकी आंखों से आंसू छलक आए.


काजोल को पसंद नहीं आया #Virushka, शादी की बधाई देते हुए देखिए क्या कहा...


विदाई समारोह की एक वीडियो सामने आई है जिसमें विराट अनुष्का को संभालते नजर आ रहे हैं. विरुष्का की सगाई, महेंदी, हल्दी, जयमाला और फेरों की तस्वारें और वीडियो तो आपने खूब देखी होंगी अब हम आपके लिए लाए हैं उनकी विदाई का वो वीडियो जिसमें अनुष्का स्टार और लाइमलाइट से परे एक बेटी की तरह मायका छोड़ने पर बेहद भावुक हो कर रोने लगी थीं.


 


वीडियो में अनुष्का चावल फेंकने की रस्म करती नजर आ रही हैं, उनके साथ विराट कोहली और पूरा परिवार है. ये स्टार शादी पंबाजी अंदाज में हुई थी. शादी में इस जोड़ी ने सब्यासाची का डिजाइन किया हुआ जोड़ा पहना था.



जैसे ही विराट और अनुष्का ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी का ऑफिशियल एनाउंसमेंट किया वैसे सेलिब्रिटीज समेत फैंस उन्हें बधाईयां देने में जुट गए. शादी के वेन्यू और जोड़े से लेकर सगाई की अंगूठी तक सभी चीजें बेहद खास थीं. ऐसे में अब इस नए नवेले कपल के रिसेप्शन के लिए सभी काफी उत्साहित हैं.



यह भी पढ़ें-


जब अपनी ही फिल्म के गाने पर दुल्हन अनुष्का ने ली एंट्री तो शरमा गए विराट, देखें Video


इंगेजमेंट में अनुष्का ने पहनी सब्यसाची की वेलवेट साड़ी, नज़रे नहीं हटा पा रहे थे विराट, देखें Video और Pics

Video: विराट-अनुष्का की शादी और हल्दी सेरेमनी की वीडियो देखिए

रिसेप्शन कार्ड से लेकर विराट-अनुष्का की शादी की तस्वीरें, यहां देखें

अनुष्का-विराट की शादी पर देखिए बॉलीवुड के बड़े सितारों ने क्या कहा