नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा शादी के बंधन में बंध गए हैं. ये शादी इस साल की सबसे बड़ी शादी थी. विराट और अनुष्का की शादी इटली के सियेना शहर में हुई है. दोनों ने परिजनों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए. जानें विराट-अनुष्का की शादी से लेकर अब तक की सभी बड़ी बातें.
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा शादी के लिए आठ दिंसबर को ही इटली के लिए रवाना हो गईं थीं. अनुष्का मुंबई एयरपोर्ट से पापा अजय कुमार शर्मा, मम्मी आशिमा शर्मा और भाई करणेश शर्मा के साथ इटली पहुंची थीं. वहीं इसी दिन विराट भी इटली के लिए रवाना हो गए थे. इसी के बाद से कोहली-अनुष्का की शादी की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया था.
10 दिसंबर शादी से एक दिन पहले यानि 10 दिसंबर को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की हल्दी और मेहंदी रस्म निभाई गई. इन रस्मों का एक वीडिया भी वायरल हो रहा है जिसमें दोनों एक दूसरे के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. इंगेजमेंट में अनुष्का ने पहनी सब्यसाची की वेलवेट साड़ी, नज़रे नहीं हटा पा रहे थे विराट, देखें Video और Pics शादी के लिए विरूष्का ने चुनी सब्यसाची की ड्रेस, यहां है ज्वैलरी से लेकर लहंगे-शेरवानी तक की पूरी जानकारी 11 दिसंबर आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका कोहली और अनुष्का को बेसब्री से इंतजार था. इसी दिन दोनों शादी के अटूट बंधन में बंध गए, उन वादों-वचनों के साथ जो प्रेम के धागे से बंधा है. पहले दोनों की सगाई हुई. फोटो में दोनों एक दूसरे के हाथ में अंगूठी पहनाते दिखे.