एक्सप्लोरर
Video: 'धड़क' के ट्रेलर लॉन्च में जाह्नवी की बहन की आंखों से निकले खुशी के आंसू
बड़ी बहन की पहली फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ के मौके पर खुशी खुद के इमोशंस पर काबू नहीं रख पाईं. ट्रेलर लॉन्च के दौरान ही खुशी के आंखों से खुशी के आंसू निकल आए.

मुंबई: श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म ‘धड़क’ का ट्रेलर आज बड़े ही धूमधाम से मुंबई में रिलीज़ किया गया. ट्रेलर की रिलीज़ के वक्त जाह्नवी कपूर के परिवार के सभी अहम लोग उनके साथ वहां मौजूद रहे. इस दौरान जाह्नवी की छोटी बहन खुशी कपूर भी वहां नज़र आईं. बड़ी बहन की पहली फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ के मौके पर खुशी खुद के इमोशंस पर काबू नहीं रख पाईं. ट्रेलर लॉन्च के दौरान ही खुशी के आंखों से खुशी के आंसू निकल आए. अपनी छोटी बहन के रोते देख जाह्नवी कपूर ने उन्हें गले से लगा लिया.
बता दें कि दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के गुज़रने से उनकी दोनों बेटियां काफी दुखी हो गई थीं. लेकिन ऐसे वक्त में दोनों बहनों को परिवार की तरफ से पूरा सपोर्ट मिला और आज भी जाह्नवी के इतने खास दिन पर पूरा कपूर परिवार उनके साथ खड़ा नज़र आया, कैसा है ट्रेलर ? जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर स्टारर फिल्म ‘धड़क’ के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. ट्रेलर में जाह्नवी की अदाकारी कुछ कमज़ोर जरूर है, लेकिन उनका चार्म जरूर नज़र आया है. ट्रेलर में जो सबसे ज्यादा प्रभावी लगे हैं वो हैं ईशान खट्टर. फिल्म में ईशान का अभिनय शानदार होगा. ट्रेलर में साफ झलक है. 3 मिनट से कुछ ज्यादा के ट्रेलर में ईशान ने समां बांधे रखा है. उनका सादा अंदाज़ लोगों को फिल्म में भी जरूर पसंद आएगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















