बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर अपने गॉर्जियस लुक और महंगे आउटफिट्स की वजह से सुर्खियों में रहती हैं लेकिन इस बार वो क्रिकेटर ऋषभ पंत को जन्मदिन की बधाई देने पर चर्चा बटोर रही हैं. उर्वशी ने ऋषभ को जन्मदिन की बधाई तो फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया


दरअसल 4 अक्टूबर को ऋषभ पंत का जन्मदिन था. वो 24 साल के हो गए है. इस मौके पर एक्ट्रेस उर्वशी ने ट्वीट करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. उर्वशी ने एक दिन की देरी से उन्हें बधाई दी इसके लिए उन्होंने ट्विटर का सहारा लिया, उन्होंने  ऋषभ के लिए लिखा 'हैप्पी बर्थडे' उर्वशी के इस ट्वीट ने फैंस को उनके अफेयर की खबरें याद दिला दी. दरअसल तीन साल पहले दोनों के अफेयर की खबरें छाई हुईं थी. खबरें थी कि ऋषभ एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए. रिपोर्ट्स की माने तो ऋषभ ने उर्वशी को व्हाट्स एप पर ब्लॉक भी कर दिया था. 


उर्वशी के इस ट्वीट के बाद उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा. फैंस ने उन्हें ऋषभ से दूर रहने की हिदायत दी. उन्होने कहा कि वो अभी ऋषभ का ध्यान भटकाने की कोशिश न करें क्योंकि टी-20 पास आ रहा है.  एक यूजर ने लिखा कि, "पंत भईया ने उन्हें व्हाट्स एप पर ब्लॉक कर दिया है इसलिए उन्होने ट्विटर पर विश किया. मॉडर्न प्रोब्लम्स के लिए मॉडर्न सोल्यूशन चाहिए"




तो वहीं एक और यूजर ने लिखा कि, "प्लीज हमारे लड़के को वर्ल्ड कप से पहले डिस्टर्ब मत करो"




उर्वशी अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं पिछले दिनो ही उन्होंने बताया था कि उन्हें यूएई का गोल्डन वीजा मिल गया है. इस वीजा के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि वो इतनी कम उम्र में गोल्डन वीजा पाने वाली पहली फीमेल एक्ट्रेस और भारतीय बन गईं हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी जल्द ही रणदीप हुड्डा के साथ वेबसीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में काम करती दिखेंगी. इसके अलावा वो 'ब्लैक रोज' और "थिरुट्टू पायल 2' के हिंदी रीमेक में भी नजर आएंगी. 


ये भी पढ़ें-


'रामायण' में रावण की भूमिका में दिखे अरविंद त्रिवेदी का निधन, शो के राम, सीता और लक्ष्मण ने दी श्रद्धांजलि


पुराने किस्सेः रामायण के ‘रावण’ Arvind Trivedi के साथ ही खाना खाते थे ‘राम’ Arun Govil, खाने के बाद उमरगाम में टहला करते थे साथ