फिल्ममेकर विक्रम भट्ट ने श्वेतांबरी सोनी से पिछले साल गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. अब जाकर इस बात का खुलासा हुआ है. अपने पिता की शादी के बारे में बेटी कृष्णा भट्ट ने भी अपना रिएक्शन दिया है. कृष्णा ने कहा कि उन्हें अपने पापा के श्वेतांबरी सोनी के साथ शादी के बारे में पता नहीं था और उन्हें 'बहुत बाद में' पता चला. विक्रम भट्ट ने दूसरी बार शादी की है और कृष्णा उनकी पहली पत्नी अदिति भट्ट की बेटी हैं. 


इंडिया टुडे से बात करते हुए कृष्णा ने कहा, "मेरे मम्मी-पापा का 25 साल पहले तलाक हो गया था. मुझे यह समझने में थोड़ा समय लगा. मुझे अपने मम्मी-पापा के साथ न रहने की आदत हो गई है. मैं बड़ी हुई और जब मैंने रिश्तों के बारे में जाना तो महसूस किया कि हर किसी की एक जिंदगी होती है और हर कोई वही करता है जिसने उन्हें ख़ुशी मिलती हो." 



पापा विक्रम की शादी को लेकर कही ये बात 


अपने पापा की शादी के बारे में बात करते हुए कृष्णा ने कहा, "मुझे अपने पापा की शादी के बारे में बहुत बाद में पता चला. उन्हें लगा कि मैं एक छोटी बच्ची हूं जो इस सच्चाई का सामना नहीं कर पाएगी. मुझे लगता है कि आपके मम्मी-पापा के लिए आप कभी बड़े नहीं होते." कृष्णा ने कहा कि उनके पापा विक्रम भट्ट ने उन्हें बताया कि उनकी शादी अचानक हो गई. उन्होंने कहा, "मेरे पिता और मेरे बीच का रिश्ता मायने रखता है और मुझे खुशी है कि यह रिश्ता अब भी कायम है." कृष्णा ने कहा कि उन्होंने अभी तक श्वेतांबरी से बातचीत नहीं की है.


अपनी पहली पत्नी से अलग हो चुके हैं विक्रम


बता दें कि इससे पहले विक्रम भट्ट ने अदिति भट्ट से शादी की थी. हालांकि, साल 1998 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्रम का नाम सुष्मिता सेन और अमीषा पटेल के साथ भी जुड़ चुका है.


ये भी पढ़ें :-


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: वड़ा पाव के चक्कर में खोया चेक, भिड़े के अकाउंट से किसी ने निकाले 35 हजार रुपये


Kriti Sanon और Rajkumar Rao की आने वाली फिल्म Hum Do Hamare Do का टीजर रिलीज, देखें मजेदार टीजर