यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने हाल ही में एक्ट्रेस एली अवराम के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की थी. इसके बाद से दोनों का रिलेशनशिप कंफर्म माना जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ नेटिजन्स एली अवराम को बॉडी काउंट के लिए ट्रोल कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस पर घटिया और ओंछे कमेंट्स किए जा रहे हैं जिस पर उर्फी जावेद का गुस्सा फूटा है.
उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि दुनिया औरतों के लिए बहुत बेरहम है. एक्ट्रेस ने ये भी दावा किया कि एली उनकी तरह विवादित नहीं हैं, इसके बावजूद उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

एली अवराम को बॉडी काउंट के लिए ट्रोल कर रहे नेटिजन्स
उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर आशीष चंचलानी की एली अवराम के साथ वो फोटो पोस्ट की है जो कुछ दिनों पहले यूट्यूबर ने शेयर की थी. इसमें कुछ नेटिजन्स के विवादित कमेंट्स भी नजर आ रहे हैं. एक शख्स ने लिखा है- सेकेंड हैंड माल है. दूसरे यूजर ने कहा- 'एलिमनी अभी से तैयार रखो.' एक यूजर ने लिखा- 'भाई प्रॉपर्टी मां के नाम कर दो.' इसके अलावा एक शख्स ने कमेंट किया है- 'भाई इनका बॉडी काउंट आपके घटाए गए वजन के नंबर से ज्यादा है.'
'दुनिया औरतों के साथ बहुत जालिम है'
उर्फी ने इसके साथ कैप्शन में लिखा है- 'दुनिया औरतों के साथ बहुत जालिम है, बस वो एक लड़की है जो अपने काम से मतलब रखती है, वो तो मेरी तरह कंट्रोवर्शियल भी नहीं है, लेकिन सोचिए मर्दों से कोई नफरत नहीं. लोगों को औरतों को बुरा दिखाना और उनसे नफरत करना अच्छा लगता है, इसी से वो खुद को बेस्ट समझते हैं.'
इन हस्तियों संग जुड़ा एली अवराम का नाम
बता दें कि एली अवराम का नाम लंबे समय तक क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ जुड़ता रहा है. इसके बाद उनका नाम सुपरस्टार सलमान खान के साथ भी लिंक किया जा चुका है. हालांकि एक्ट्रेस ने एक्टर को हमेशा एक अच्छा दोस्त बताया था. इसके अलावा एली के मनीष पॉल संग रिलेशनशिप में होने की भी खबरें आई थीं.