Tiger 3 Twitter Review: सलमान खान और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड स्पाई थ्रिलर फिल्म 'टाइगर 3' अब बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म दिवाली के खास मौके पर रिलीज हुई है. अब जिन लोगों ने फिल्म देख ली है वे अपना रिएक्शन दे रहे हैं और ट्विटर (एक्स) पर 'टाइगर 3' का रिव्यू शेयर कर रहे है. जहां कुछ दर्शक फिल्म को सराह रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसकी तुलना शाहरुख खान की जवान से भी कर रहे हैं.


एक फैन ने 'टाइगर 3' देखने के बाद अपना फीडबैक ट्विटर (एक्स) पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा- ''टाइगर 3' सलमान खान और खास तौर पर कैटरीना कैफ की अनबिलीवेबल परफॉर्मेंस और एक्शन के साथ अब तक की बेस्ट एक्शन फिल्म है. #Tiger3Review- मेरी रेटिंग 5/5.'







'धमाकेदार एक्शन के साथ-साथ ऐसी जबरदस्त कहानी'
एक और शख्स ने 'टाइगर 3' देखने के बाद डिटेल्ड रिव्यू दिया है. उसने लिखा है, 'यह स्पाई यूनिवर्स के साथ-साथ पूरे बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्शन फिल्म है. धमाकेदार एक्शन के साथ-साथ ऐसी जबरदस्त कहानी जो आपके दिल को छू लेगी. फिल्म के हर सीन को देखते समय आप कब सीटियां और तालियां बजाने पर मजबूर हो जाएंगे आपको पता ही नहीं चलेगा.'


यूजर ने आगे लिखा- 'सलमान खान को उस रूप में दिखाने के लिए थैंक्यू मनीष शर्मा, जिसे दुनिया देखना चाहती थी. इमरान हाशमी बाप रे बाप, उन्होंने क्या नेगेटिव रोल निभाया है, यह देखना मजेदार होगा. आखिर में मैं यही कहूंगा कि Tiger 3 हजार करोड़ रुपये का बिजनेस जरूर करेगी.'





एक और फैन ने लिख- ''टाइगर 3' मूवी रिव्यू: 'टाइगर 3' में अलग स्वैग के साथ जबरदस्त एक्शन, दिवाली पर सलमान का फैंस को शानदार तोहफा.'






''टाइगर 3'' को बताया 'निराशाजनक'
जहां कुछ लोग 'टाइगर 3' में सलमान खान के एक्शन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, वहीं कुछ लोगों को फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है. एक शख्स ने एक्स पर लिखा, ''टाइगर 3' रिव्यू: निराशाजनक, सलमान खान सुस्त लग रहे हैं और बहुत ज्यादा कोशिश कर रहे हैं. ऑरा गायब है और स्क्रीन प्रेजेंटेशन एनिमेटेड दिखती है. #SRK ने अपनी एंट्री से फिल्म को आगे बढ़ाया लेकिन उनके कैमियो के बाद फिल्म फिर से खिंच गई. कैटरीना कैफ अपना किरदार निभाती हैं. 'टाइगर 3' 250 करोड़ से कम में सिमट जाएगी.'






'टाइगर 3' की जवान से तुलना
एक व्यक्ति ने सलमान खान और उनकी फिल्म को शाहरुख खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जवान से कंपेयर कर रहे हैं. ट्विटर यूजर ने लिखा है, 'Tiger3 में सलमान खान की एंट्री देखने के बाद एटली के लिए सम्मान हजारों गुना बढ़ गया. 400 करोड़ के बजट के साथ YRF नाकाम! 'टाइगर 3' का रिव्यू. जवान में शाहरुख खान की एंट्री आज के युग में एपिक सिनेमैटिक एक्सपीरियंस बनी रहेगी. यह प्योर सिनेमा है! कोई भी करीब नहीं आ सकता.'






शाहरुख-ऋतिक का दमदार कैमियो!
बता दें कि सलमान खान की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'टाइगर 3' को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के एक्शन सीन्स के अलावा शाहरुख खान और ऋतिक रोशन का भी कैमियो है.


ये भी पढ़ें: Tiger 3 Movie Review Live: किसी ने कहा धांसू...तो किसी ने ब्लॉकबस्टर, जानें लोगों को कैसी लगी सलमान-कैटरीना की फिल्म ''टाइगर 3''