Tiger 3 Movie Review LIVE Updates:दूसरे दिन लग सकता है सलमान ख़ान-कैटरीना कैफ की 'टाइगर 3' को झटका, सामने आया कलेक्शन

Tiger 3 Movie Review Live : सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' बॉक्स ऑफिस पर धमाल करने के लिए तैयार है. फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है जिसके मुताबिक फिल्म बंपर कमाई करने के लिए तैयार है.

एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क Last Updated: 12 Nov 2023 09:08 PM

बैकग्राउंड

Tiger 3 Reviews: सलमान ख़ान (Salman Khan) और कैटीरना कैफ (Katrina kaif) की फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3)  को लेकर लंबे समय से बज़ था. अब लोगों का ये इंतजार...More

तीन दिन में कमा सकती 100 करोड़

टाइगर 3 के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 42 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वहीं sacnilk की रिपोर्ट की मानें फिल्म दूसरे दिन 25 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. हालांकि ये फिल्म के लिए एक झटका होगा. लेकिन अगर दो दिन में फिल्म 75 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है और इसी रफ्तार से इसने तीसरे दिन भी कमाई की तो 'टाइगर 3' तीन दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी.