नई दिल्ली: गणेशोत्सव को बॉलीवुड सितारे बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं. लालबाग राजा मुंबई का सबसे अधिक लोकप्रिय सार्वजनिक गणेश मंडल है. बॉलीवुड के बड़े सितारे यहां गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं. कल रात अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचीं. लेकिन वहां उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी खूब चर्चा हो रही है.


आपने मंदिर और पंडाल के बाहर से चप्पल चोरी की बातें खूब सुनी होंगी. ऐसा ही कुछ इस अभिनेत्री के साथ हुआ. ये अभिनेत्री जब गणपति दर्शन कर रही थीं उसी दौरान उनकी चप्पल किसी ने चुरा ली.


स्वरा ने बात सोशल मीडिया के जरिए खुद बताई है. अभिनेत्री ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वो नंगे पाव गाड़ी तक आती दिख रही हैं. इस वीडियो में वो कह रही हैं. ये होती है सच्ची श्रद्धा. नंगे पाव में भगवान के पाश गई हूं. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- लालबाग राज के वो दर्शन ही क्या हुए, जब तक चप्पल न चोरी हो जाए.






इससे पहले स्वरा ने अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की. इन तस्वीरों में स्वरा मैरून और गोल्डेन कलर के सूट में नज़र आ रही हैं. वो सूट के साथ कोल्हापुरी पहने दिख रही हैं. लेकिन पंडाल से बाहर जब उन्हें अपनी चप्पल ना मिली तो वो गाड़ी तक नंगे पांव ही पहुंचीं.






आपको बता दें कि आज गणेश उत्सव का आखिरी दिन है. आज अनंत चतुर्दशी का दिन है और आज ही  के दिन गणपति विजर्सन की परंपरा है.


स्वरा के अलावा कल बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी लालबाग के राजा के दरबार में पहुंचीं और गणपति के दर्शन किए. दीपिका यहां बिना चप्पलों के पहुंचीं और गणपति बप्पा से दुआएं मांगी. दीपिका की ये तस्वीरें उनके फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. देखें