जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. इस फिल्म से लंबे अर्से के बाद निर्देशक और एक्ट्रेस दिव्या कुमार खोसला पर्दे पर वापसी करने वाली हैं. फिल्मी पर्दे पर वापसी करने जा रही दिव्या कुमार खोसला इसे लेकर खासा उत्साहित हैं. दिव्या खोसला कुमार का कहना है कि आगामी एक्शन-थ्रिलर फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ काम करने को वो एक्साइटेड हैं.


टी-सीरीज प्रमुख भूषण कुमार की पत्नी दिव्या ने कहा, "मैं जॉन और (निर्देशक) मिलाप जवेरी के प्रति वाकई शुक्रगुजार हूं, उन्होंने अपनी फिल्म में फीमेल लीड के तौर पर मुझे कास्ट करने का निश्चय किया. मुझे लगता है कि यह मेरे लिए एक काफी बड़ा मौका है. पहले मैंने निर्देशन किया है, लेकिन अभी पिछले कुछ समय से मैं एक्टिंग में वापस आने का सोच रही थी."





उन्होंने आगे कहा, "मैं जॉन की आभारी हूं, क्योंकि शादीशुदा अभिनेत्रियों के साथ काम करने के दौरान कुछ अभिनेताओं के दिमाग में कई तरह के रोकटोक रहते हैं, लेकिन अपने सह-कलाकारों के प्रति जॉन का दृष्टिकोण काफी खुला है. 'सत्यमेव जयते' और 'बाटला हाउस' जैसी अपनी हालिया फिल्मों में जॉन ने बेहतरीन काम किया है, इसलिए मुझे उनके साथ काम करने का इंतजार है."


 इस दौरान टी-सीरीज के ऑफिस में दिव्या के साथ जॉन भी थे और ये दोनों गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेते नजर आए. आपको बता दें कि दिव्या कुमार खोसला ने साल 2005 में भूषण कुमार से शादी की थी. उन्होंने साल 2004 में अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने साल 2014 में फिल्म 'यारियां' से बतौर निर्देशक अपनी पारी शुरू की थी.