Sunny Kaushal On Nepotism: विक्की कौशल और सनी कौशल लंबे समय से बॉलीवुड का हिस्सी रहे हैं. ना सिर्फ दोनों भाई बल्कि उनके पिता शाम कौशल खुद एक्शन डायरेक्टर हैं. लेकिन दोनों ही भाईयों ने अपने एक्टिंग करियर को चमकाने के लिए खूब मशक्कत की है. हाल ही में सनी कौशल ने अपने और अपने भाई विक्की कौशल को लेकर बात की और खुलासा किया कि उन्होंने कभी अपने बाप के नाम का सहारा लेकर काम नहीं किया.


कर्ली टेल्स को दिए एक इंटरव्यू में सनी कौशल ने बताया कि विक्की और वो खुद अक्सर थिएटर और फिल्म ऑडिशन के लिए जाते थे. सनी ने खुलासा किया कि पिता के फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद ना तो उन्होंने उसका फायदा उठाया और ना ही विक्की कौशल ने ऐसा किया. 


'मुझे अपने नाम और सरनेम पर गर्व है'
सनी कौशल ने कहा- 'पापा एक एक्शन डायरेक्टर हैं. कास्टिंग एरिया के बहुत से लोग कैमरे के पीछे के सभी टेक्नीशियन्स के बारे में नहीं जानते हैं, वे नाम नहीं जानते हैं. अगर वे ऐसा करते भी हैं तो आप उनसे जुड़ नहीं पाते हैं.' उन्होंने आगे कहा- 'मुझे अपने नाम और सरनेम पर गर्व है लेकिन हमने कभी इसका इस्तेमाल नहीं किया. हमने कभी किसी जगह जाकर यह नहीं कहा कि आप जानते हैं कि मेरे पापा भी फिल्म इंडस्ट्री से हैं. ऐसा नहीं होता था, उससे कोई फायदा भी नहीं है.'


सनी कौशल और विक्की कौशल का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी कौशल तापसी पन्नू के साथ फिल्म 'हसीन दिलरुबा फिर से' में नजर आएंगे. वहीं विक्की कौशल की बात करें तो एक्टर के पास अभी पाइपलाइन में कई प्रोजेक्ट्स हैं. इनमें संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर', 'तख्त' और 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' जैसी फिल्में हैं.


ये भी पढ़ें: Crakk Box Office Collection Day 2: विद्युत जामवाल और नोरा फतेही ने थिएटर्स पर किया कब्जा, देखें 'क्रैक' का दमदार वीकेंड कलेक्शन