Crakk Box Office Collection Day 2: विद्युत जामवाल और नोरा फतेही स्टारर फिल्म 'क्रैक' रिलीज हो गई है. फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और फैंस इसपर अपना भरपूर प्यार लुटा रहे हैं. 'क्रैक' यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई है इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी परफॉर्मेंस दे रही है.


एक्शन स्पोर्ट्स फिल्म 'क्रैक' 23 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी. वहीं दूसरे दिन भी फिल्म दमदार कमाई कर रही है. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 'क्रैक' ने शनिवार को अब तक 2.75 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसी के साथ दो दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'क्रैक' का कुल कलेक्शन 7 करोड़ रुपए हो गया है. 






'आर्टिकल 370' के साथ क्लैश
'क्रैक' यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' के साथ पर्दे पर आई है. क्लैश के बाद भी फिल्म अच्छा बिजनेस कर रही है. हालांकि कमाई के मामले में 'आर्टिकल 370' विद्युत जामवाल की फिल्म से आगे चल रही है. जहां 'क्रैक' के दो दिनों का कुल कलेक्शन 7 करोड़ रुपए है तो वहीं 'आर्टिकल 370' का कुल कलेक्शन 13.4 करोड़ रुपए है.


'क्रैक': स्टारकास्ट, प्रोडक्शन और स्टोरी
'क्रैक' एक एक्शन स्पोर्ट्स फिल्म है जिसका बजट 45 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. फिल्म को एक्शन हीरो फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है और आदित्य दत्त ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में विद्युत जामवाल का एक्शन अवतार लोगों को खूब पसंद आ रहा है. 'क्रैक' में नोरा फतेही, अर्जुन रामपाल और एमी जैकसन भी अहम रोल अदा करते नजर आए हैं. फिल्म मुंबई की मलिन बस्तियों से खेलों की दुनिया तक पहुंचने वाले एक आदमी की जर्ना को दिखाती है.


ये भी पढ़ें: Crew Teaser: 'यहां का तापमान आपके लिए बहुत गर्म होने वाला है...', 'चोली के पीछे' पर दिखेगा बेबो का जलवा, रिलीज हुआ कृति सेनन-तब्बू की 'क्रू' का मजेदार टीजर