Sushant Singh Rajput Case Live Update: CBI की जांच शुरू, अभिनेता के कुक रहे नीरज से हो रही है पूछताछ

सीबीआई की टीम पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों के पैनल से पूछताछ के दौकान यह जानने की कोशिश करेगी कि यह हत्या है या आत्महत्या. सीबीआई इस मामले में मुंबई पुलिस द्वारा नियुक्त किए गए डीसीपी की मदद से सभी लोगों को पूछताछ के लिए बुलाएगी.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 21 Aug 2020 12:39 PM
सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत केस में अपनी जांच का सिलसिला शुरू कर दिया है, मामले में पूछताछ के लिए अभिनेता के कुक रहे नीरज को बुलाया गया और उनसे पूछताछ की गई. नीरज पूछताछ के लिए डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंच थे. कुक नीरज सुसाइड वाले दिन सुशांत के घर में मौजूद थे. इसके अलावा डीसीपी अधिकारी अभिषेक त्रिमुखे से सीबीआई की टीम बातचीत की और इस दौरान एसआईटी टीम को डिजिटल दस्तावेजों का हैंडओवर किया जा चुका है. बाकी सुबूतों और गवाहों के बयानों के दस्तावेज के हैंडओवर की प्रक्रिया चल रही हैं.
सुशांत के कुक रहे नीरज से सीबीआई के अधिकारी करीब 40 मिनट से भी ज्यादा वक्त से पूछताछ कर रहे हैं. सीबीआई की दूसरी टीम डीसीपी त्रिमुखे से बात कर रही है. इस बात चीत के सिलसिले में सुशांत सिंह राजपूत केस के हैंडओवर के बारे में बातचीत की जा रही है. इस केस से जुड़े तमाम दस्तावेजों, सुबूतों और गवाहों के बयान के बारे में सीबीआई की टीम डीसीपी त्रिमुखे से बातचीत कर रही है.

सुप्रीम कोर्ट की तरफ से केस को सीबीआई को सुपुर्द करने के फैसले पर महाराष्ट्र सरकार ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. हालांकि, सरकार ने फैसले का सम्मान किया है, लेकिन महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने संघीय ढांचे का मुद्दा छेड़ दिया. उन्होंने कहा कि अगर किसी राज्य की पुलिस पर इस तरह से सवाल उठाए जाएंगे तो वह संविधान के संघीय ढांचे के खिलाफ है. केस में मुंबई पुलिस ने सफाई दी थी कि इस केस में उन्होंने एफआईआर क्यों नहीं दर्ज की थी. इस केस में मौके की जांच करते हुए मुंबई पुलिस ने पाया कि फांसी लगाने के वक्त अभिनेता के आस-पास किसी तरह के कोई स्ट्रगल के निशान नहीं थे.
सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर सीबीआई की टीम कितने दिन में अपना काम पूरा करेगी, इसे लेकर कोई समय निर्धारित नहीं किया गया है. इस केस में सुशांत की मौत हत्या से हुई या आत्महत्या से इस बारे सीबीआई पता लगाने की कोशिश कर रही है. सीबीआई ये भी पता लगाने की कोशिश करेगी कि अभिनेता की मौत से किसको फायदा होगा.

इस मामले में सीबीआई की दो टीम काम रही है. एक टीम केस से जुड़े लोगों से पूछताछ करेगी और दूसरी टीम डॉक्यूमेंटेशन का काम कर रही है. मुंबई पुलिस द्वारा सीबीआई से कोऑर्डिनेशन किए गए डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से भी सीबीआई पूछताछ कर रही है.

सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत केस में अपनी जांच का सिलसिला शुरू कर दिया है, मामले में पूछताछ के लिए अभिनेता के कुक रहे नीरज को बुलाया गया है. नीरज डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंच गए हैं, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी. कुक नीरज सुसाइड वाले दिन सुशांत के घर में मौजूद थे. डीआरडीओ गेस्ट हाउस में सीबीआई की टीम पूछताछ और बयान दर्ज करेगी. मामले में दो डीएसपी से भी पूछताछ होगी.

सुशांत सिंह राजपूत के केस में सीबीआई ने अपनी जांच को तेज कर दिया है. इस केस में पूछताछ के सिलसिले को बढ़ाते हुए सीबीआई सुशांत के कुक रहे नीरज से पूछताछ करने वाली है. नीरज वही कुक हैं जिन्होंने अभिनेता को सुसाइड वाले दिन आखिरी बार जूस दिया था. इस केस में नीरज से बिहार और मुंबई पुलिस दोनों ने पूछताछ की है.

बैकग्राउंड

सुशांत राजपूत मामले में सीबीआई आज एक तरफ पूछताछ का काम शुरू कर रही और दूसरी तरफ मुंबई पुलिस के तमाम दस्तावेजों को मराठी से अंग्रेजी में ट्रांसलेट करने का काम भी शुरू कर देगी. गुरुवार देर शाम मुंबई पहुंची सीबीआई सीएफएसएल की टीम आज सुशांत के घर का मुआयना कर सकती है. सीबीआई सीएफएसएल टीम को सुशांत के घर में क्राइम सीन रिक्रिएट करना है. लिहाजा वह एक से ज्यादा बार मौके का मुआयना कर सकती है.


 


दूसरी तरफ सीबीआई की टीम पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों के पैनल से पूछताछ के दौकान यह जानने की कोशिश करेगी कि यह हत्या है या आत्महत्या. सीबीआई इस मामले में मुंबई पुलिस द्वारा नियुक्त किए गए डीसीपी की मदद से सभी लोगों को पूछताछ के लिए बुलाएगी. यह पूछताछ मुंबई में सीबीआई स्थित कार्यालय में होने की संभावना है.


 


सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की दो टीमें सुशांत मामले में अलग-अलग काम करेंगी. पहली टीम सीबीआई सबसे पहले सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों और पुलिस के जांच अधिकारी से पूछताछ करेगी. सीबीआई समझना चाहती है कि सुशांत का मामला होमीसाइड है या सुसाइड. दूसरी टीम मुंबई पुलिस के सभी दस्तावेज लेकर उनका अंग्रेजी में ट्रांसलेशन का काम कराने और महत्वपूर्ण लोगों से पूछताछ की लिस्ट तैयार करेगी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.