Sushant Singh Rajput Case Live Update: CBI की जांच शुरू, अभिनेता के कुक रहे नीरज से हो रही है पूछताछ
सीबीआई की टीम पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों के पैनल से पूछताछ के दौकान यह जानने की कोशिश करेगी कि यह हत्या है या आत्महत्या. सीबीआई इस मामले में मुंबई पुलिस द्वारा नियुक्त किए गए डीसीपी की मदद से सभी लोगों को पूछताछ के लिए बुलाएगी.
एबीपी न्यूज़ Last Updated: 21 Aug 2020 12:39 PM
बैकग्राउंड
सुशांत राजपूत मामले में सीबीआई आज एक तरफ पूछताछ का काम शुरू कर रही और दूसरी तरफ मुंबई पुलिस के तमाम दस्तावेजों को मराठी से अंग्रेजी में ट्रांसलेट करने का...More
सुशांत राजपूत मामले में सीबीआई आज एक तरफ पूछताछ का काम शुरू कर रही और दूसरी तरफ मुंबई पुलिस के तमाम दस्तावेजों को मराठी से अंग्रेजी में ट्रांसलेट करने का काम भी शुरू कर देगी. गुरुवार देर शाम मुंबई पहुंची सीबीआई सीएफएसएल की टीम आज सुशांत के घर का मुआयना कर सकती है. सीबीआई सीएफएसएल टीम को सुशांत के घर में क्राइम सीन रिक्रिएट करना है. लिहाजा वह एक से ज्यादा बार मौके का मुआयना कर सकती है. दूसरी तरफ सीबीआई की टीम पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों के पैनल से पूछताछ के दौकान यह जानने की कोशिश करेगी कि यह हत्या है या आत्महत्या. सीबीआई इस मामले में मुंबई पुलिस द्वारा नियुक्त किए गए डीसीपी की मदद से सभी लोगों को पूछताछ के लिए बुलाएगी. यह पूछताछ मुंबई में सीबीआई स्थित कार्यालय में होने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की दो टीमें सुशांत मामले में अलग-अलग काम करेंगी. पहली टीम सीबीआई सबसे पहले सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों और पुलिस के जांच अधिकारी से पूछताछ करेगी. सीबीआई समझना चाहती है कि सुशांत का मामला होमीसाइड है या सुसाइड. दूसरी टीम मुंबई पुलिस के सभी दस्तावेज लेकर उनका अंग्रेजी में ट्रांसलेशन का काम कराने और महत्वपूर्ण लोगों से पूछताछ की लिस्ट तैयार करेगी.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत केस में अपनी जांच का सिलसिला शुरू कर दिया है, मामले में पूछताछ के लिए अभिनेता के कुक रहे नीरज को बुलाया गया और उनसे पूछताछ की गई. नीरज पूछताछ के लिए डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंच थे. कुक नीरज सुसाइड वाले दिन सुशांत के घर में मौजूद थे. इसके अलावा डीसीपी अधिकारी अभिषेक त्रिमुखे से सीबीआई की टीम बातचीत की और इस दौरान एसआईटी टीम को डिजिटल दस्तावेजों का हैंडओवर किया जा चुका है. बाकी सुबूतों और गवाहों के बयानों के दस्तावेज के हैंडओवर की प्रक्रिया चल रही हैं.