Sikandar Box Office Collection: एआर मुरुगादॉस की ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. सलमान खान के स्टारडम को देखते हुए फिल्म से उम्मीदें तो बहुत थी लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर ठंडी साबित हुई. फिल्म की ओपनिंग तो फीकी रही थी वहीं चौथे ही दिन इसका कलेक्शन सिंगल डिजीट में सिमट गया. तब से ये फिल्म चंद करोड़ कमाने के लिए संघर्ष कर रही है. चलिए यगां जानते हैं ‘सिकंदर’ ने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?

‘सिकंदर’ ने 10वें दिन कितनी की कमाई? सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘सिकंदर’ साल की मच अवटेड फिल्मों में से एक थी. इस मूवी की रिलीज का भाईजान के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से निगेटिव रिव्यू मिला जिसके चलते इसकी कमाई पर असर पड़ा. फिल्म की कहानी से लेकर सलमान खान के एक्शन सीन्स तक की खूब आलोचना हो रही है. इस पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं और ये अपना बजट भी नहीं निकाल पाई है. भारत में फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो

  • ‘सिकंदर’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 90.25 करोड़ की कमाई की थी.
  • इसके बाद 6ठे दिन का कलेक्शन 3.5 करोड़ रहा और 7वे दिन फिल्म ने 4 करोड़ कमाए.
  • 8वें दिन ‘सिकंदर’ की कमाई 4.75 करोड़ रुपये रही और 9वें दिन फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये कमाए.
  • वहीं अब फिल्म की रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिकंदर’ ने रिलीज के 10वें दिन 1.35 करोड़ का कारोबार किया है.
  • इसी के साथ ‘सिकंदर’ की 10 दिनों की कुल कमाई 105.60 करोड़ रुपये हो गई है.

फ्लॉप हुई ‘सिकंदर‘सिकंदर’ की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक है. फिल्म का रिलीज के 10 दिनो में ही दम निकल चुका है और ये बड़ी मुश्किल से चंद करोड़ की कमाई कर पा रही है. ‘सिकंदर’ के हालात इतने बुरे हो चुके हैं कि इसके लिए अब बॉक्स ऑफिस पर टिकना ही मुश्किल लग रहा है. जानकर हैरानी होगी कि सलमान खान की ये ईद रिलीज 10 दिन बाद भी अपनी 200 करोड़ की लागत वसूल नहीं पाई है. फिल्म अभी तक 105 करोड़ का कलेक्शन कर पाई है और जिस कछुए की रफ्तार से ये आगे बढ़ रही है उसे देखते हुए इसका 200 करोड़ छूना नामुमकिन है. ऐसे में ‘सिकंदर’ अब फ्लॉप हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:-शाहरुख खान की 'किंग' में नहीं दिखेंगी दीपिका पादुकोण? सिद्धार्थ आनंद ने बता दिया सच