Salman Khan 10 Years Box Office Record: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन पर्दे पर आते ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो गई. बॉलीवुड हंगामा ती मानें तो 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित होती दिख रही है. इससे पहले भी सलमान खान की कई बड़ी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर 'सिकंदर' जैसा हाल हो चुका है. हम आपको सुपरस्टार के 10 साल का रिकॉर्ड बता रहे हैं.
सलमान खान की पिछले 10 साल (2016-2025 तक) में 'सिकंदर' समेत कुल 11 फिल्में रिलीज हुईं. इनमें से सिर्फ 3 फिल्में ही हिट रहीं. बाकी फिल्में या तो बुरी तरह फ्लॉप साबित हुईं या फिल्म एवरेज कलेक्शन ही कर पाई.
2016-2017 के बीच रिलीज हुई तीन फिल्में'सुल्तान' 2016 में रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 300.45 करोड़ रुपए कमाए थे और ये ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसके बाद 'ट्यूबलाइट' 2017 में पर्दे पर आई. हालांकि 119.26 करोड़ रुपए कलेक्शन के साथ ये फिल्म फ्लॉप रही. 2017 में ही सलमान खान की हिट फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल 'टाइगर जिंदा है' रिलीज हुई. ये फिल्म थिएटर्स में चल गई और इसने बॉक्स ऑफिस पर 339.16 करोड़ रुपए बटोरे.
दो साल में तीन फिल्में, नहीं हुई एक भी हिट2018 में 'रेस 3' पर्दे पर आई लेकिन सलमान खान के लिए ये अनलकी रही. 'रेस 3' ने 166.40 रुपए का एवरेज कलेक्शन किया. कैटरीना कैफ के साथ सलमान खान 'भारत' (2019) में दिखाई दिए. लेकिन जोड़ी दर्शकों को खास इंप्रेस करने में नाकाम रही और फिल्म ने महज 211.07 करोड़ रुपए की एवरेज कमाई की. 2019 में आई 'दबंग 3' से भाईजान को कुछ राहत मिली और 146.11 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ ये फिल्म सेमी-हिट रही.
लगातार फ्लॉप रहीं तीन फिल्में'राधे' (2021), 'अंतिम' (2021) और 'किसी का भाई किसी की जान' (2023) का हाल लगभग एक जैसा ही रहा. ये तीनों ही फिल्में सलमान खान की फ्लॉप लिस्ट में शुमार हुईं. इसके बाद 2023 में ही दिवाली के मौके पर 'टाइगर 3' ने दस्तक दी. 285.52 करोड़ रुपए कमाकर ये फिल्म हिट साबित हुई. वहीं अब ईद 2025 के मौके पर 'सिकंदर' रिलीज हुई जो अब तक पर्दे पर लगी हुई है और बेहद खराब परफॉर्म कर रही है.
ये भी पढ़ें: Sunny Deol Top Films: 'गदर 2' ही नहीं, सनी देओल की इन फिल्मों ने भी काटा बवाल, 'जाट' से पहले देखें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन