Deepika Padukone In King Rumours: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में साथ दी हैं. वहीं बीते दिन ये रूमर्स फैग गए थे कि सुपरस्टार की अपकिंग फिल्म किंग में दीपिका पादुकोण भी अहम रोल में नजर आएंगीं. इस खबर के बाद फैंस शाहरुख औऱ दीपिका की जोड़ी को फिर से सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए एक्साइटेड हो गए थे. लेकिन ऐसा लग रहा है कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है क्योंकि डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने अपनी एक क्रिप्टिक पोस्ट कर इन रूमर्स को खारिज कर दिया है.

किंग में दीपिका पादुकोण की एंट्री के रूमर्स हैं झूठे? निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक क्रिप्टिक पोस्ट की है जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि उन्होंने किंग में दीपिका पादुकोण की एंट्री की खबरों को झूठा करार दिया है. हालांकि उन्होंने क्लियरली ये  नहीं बताया कि वह किस बारे में बात कर रहे थे, लेकिन नेटिजन्स का कहना  है कि उनका ट्वीट दीपिका के ‘किंग’ में शामिल होने के रेफरेंस में ही है.

सोमवार शाम को सिद्धार्थ आनंद ने एक्स पर की गई अपनी पोस्ट में लिखा था, "झूठ." हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर यह नहीं बताया कि वह किस बारे में बात कर रहे थे, लेकिन यह अनुमान लगाया जा सकता है कि वह फिल्म में दीपिका पादुकोण के शामिल होने की खबर का जिक्र कर रहे थे, क्योंकि यह खबर सुबह से ही वायरल हो रही है.

 

नेटिजंस कर रहे कमेंटवहीं निर्देशक की पोस्ट के बाद नेटिजंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, "भगवान का शुक्र है अब मैं रिलैक्ट कर सकता हूं," जबकि एक अन्य नेलिखा था, 'दीपिका किंग का हिस्सा नहीं हैं, ये कंफर्म हो गया है.' वहीं एक और ने लिखा कि मुझे तो अभी तक कंफर्म नहीं है कि ये सिद्ध आनंद का ही अकाउंट है या फेक है.”

किंग में दीपिका की एंट्री का किया गया था दावाइससे पहले पीपिंगमून की रिपोर्ट में कहा गया था कि दीपिका किंग में सुहाना की ऑनस्क्रीन मां और शाहरुख की एक्स गर्लफ्रेंड की भूमिका निभाएंगी. फिल्म के निर्देशक ने अपने सोशल मीडिया पर 'झूठ' लिखकर इनडायरेक्टली अफवाहों पर विराम लगा दिया है.

बता दें किशाहरुख और दीपिका ने ओम शांति ओम से लेकर पठान तक कई फिल्मों में साथ काम किया है, जिसे सिद्धार्थ आनंद ने ही निर्देशित किया था. यह जोड़ी सफल है और बॉलीवुड में इनके  बहुत फैंस हैं, क्योंकि कई लोग इनकी जोड़ी को पसंद करते हैं. 

ये भी पढ़ें:-Allu Arjun Birthday: 100 करोड़ का बंगला, प्राइवेट जेट, बेहद आलीशान लाइफ जीते हैं ‘पुष्पाराज’, जानें- कहां-कहां से कमाई करते हैं अल्लू अर्जुन