Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding Anniversary: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की शादी आज यानि 7 फरवरी को दो साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में एक्टर ने बेहद स्पेशल अंदाज में वाइफ कियारा को विश किया. सिद्धार्थ ने अपनी शादी से दो खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसके साथ एक्टर ने एक प्यारा सा नोट भी लिखा है.

एनिवर्सरी पर सिद्धार्थ ने लुटाया कियारा पर प्यार

दरअसल सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की दो अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें से पहले में वो अपनी वाइफ कियारा आडवाणी के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर दोनों की हल्दी सेरेमनी की है. वहीं दूसरी में फोटो में सिद्धार्थ दूल्हा बने अपनी बारात में नाचते दिखे. एक्टर इस फोटो में अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट कर रहे हैं. जिसमें उन्होंने K लिखा हुआ है.

तस्वीरों के साथ सिद्धार्थ ने लिखा खास नोट

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने कैप्शन में बहुत खास बात लिखी. एक्टर ने लिखा कि, ‘सालगिरह मुबारक हो प्यार, आधिकारिक तौर पर हमेशा के लिए तुम्हारा ब्रांडेड..’ एक्टर की इस पोस्ट पर उनके फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं. साथ ही कपल को एनिवर्सरी की बधाई भी दे रहे हैं.

कियारा ने शेयर किया था खूबसूरत वीडियो

वहीं इससे पहले कियारा ने भी शादी का एक वीडियो शेयर करते हुए सिद्धार्थ को एनिवर्सरी विश की थी. इस वीडियो को शेयर करते हुए कियारा ने लिखा था कि, 'ये कैसे शुरू हुआ' और 'ये कैसे चल रहा है. हर चीज में मेरे साथी को हैप्पी एनिवर्सरी.' बता दें कि दो साल पहले कियारा और सिद्धार्थ का ये वीडियो खासा वायरल हुआ था. बता दें कि दोनों की जोड़ी पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की लव स्टोरी फिल्म ‘शेरशाह’ के सेट पर शुरू हुई थी. इसके बाद दोनों ने 7 फरवरी साल 2023 को राजस्थान में रॉयल वेडिंग की थी.

ये भी पढ़ें -

Guess Who: स्टारडम में शाहरुख-सलमान को टक्कर देता था ये एक्टर, 11 दिन में साइन की थी 47 फिल्में, जानिए अब कहां है?