Siddharth Chopra-Neelam Upadhyay Wedding: प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वे अपनी मंगेतर और एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय संग सात फेरे लेंगे. सिद्धार्थ अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ बैंड-बाजा लेकर अपनी बारात लेकर वेन्यू पर पहुंचे.

इस दौरान सभी बारातियों को ऑरेंज कलर की पगड़ी पहने देखा गया. बारात में दूल्हे राजा, प्रियंका चोपड़ा समेत सभी बारातियों को जमकर नाचते देखा गया. दूल्हे राजा सिद्धार्थ चोपड़ा के लुक की बात की जाए तो वे ऑफ व्हाइट शेरवानी पहने खूब जच रहे थे. सिर पर पगड़ी और कंधे पर शॉल डाले वे दूल्हा बने थे और अपनी बारात को काफी एंजॉय भी कर रहे थे.

भाई के साथ वेडिंग वेन्यू पर प्रियंका की एंट्री

अपने इकलौते भाई की शादी में प्रियंका चोपड़ा भी किसी से कम नहीं लग रही थी. लाइट ब्लू कलर का वन शोल्डर क्रॉप टॉप और लहंगा पहने वे बेहद स्टनिंग दिख रही थीं. इसके साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा पेयर किया था. प्रियंका ने मैचिंग जूलरी और हेयरबन के साथ अपना लुक पूरा किया और अपने भाई के साथ वेडिंग वेन्यू पर एंट्री लेती नजर आईं.

पति राघव चड्ढा के साथ पहुंचीं परिणीति चोपड़ासिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में उनकी कजन और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी पहुंची हैं. परिणीति के साथ उनके पति राघव चड्ढा भी नजर आए. इस दौरान बेज प्रिंटेड लहंगा और रेड कलर का क्रॉप टॉप -ब्लेजर पहने परीणीति काफी खूबसूरत दिख रही थीं.

'गल्ला गूडीया' पर जमकर नाचे प्रियंका-निकप्रियंका चोपड़ा ने अपने भाई की बारात में जमकर डांस किया है. उन्होंने पति निक जोनस के साथ अलग-अलग गानों पर ठुमके लगाए. एक वीडियो में उन्हें 'गल्ला गूडीया' गाने पर थिरकते देखा जा सकता है.

भाई सिद्धार्थ के साथ प्रियंका का डांसप्रियंका चोपड़ा अपने भाई को चीयर अप करती भी नजर आईं. वे सिद्धार्थ को डांस करने के लिए कहती दिखीं और खुद भी उनके साथ जमकर झूमीं.

बता दें कि सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी अटेंड करने के लिए प्रियंका चोपड़ा के सास-ससुर भी मुंबई आए हुए हैं.

ये भी पढ़ें: 'सत्यानाश कर दिया...', 'गोरी हैं कलाईयां' का रीमेक सुनकर गुस्साए लोग, मेकर्स को सुनाई खरी-खोटी