Loveyapa Box office Collection Day 1: आमिर खान के बेटे और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म लवयापा 7 फरवरी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का ट्रेलर और उसके 'लवयापा' सॉन्ग के स्टेप्स की वजह से जुनैद खान की फिल्म को लेकर पहले से ही चर्चाएं थीं. अब ये चर्चाएं पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कितना पॉजिटिव असर डाल पाई हैं. चलिए यहां जानते हैं.

बॉक्स ऑफिस से जुड़े आंकड़े देने वाली वेबसाइट सैक्निल्क में फिल्म की पहले दिन की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं. ये आंकड़े 10:50 बजे तक के हैं और फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.

लवयापा का ओपनिंग डे कलेक्शन

जुनैद की फिल्म लवयापा ने सैक्निल्क के मुताबिक, पहले दिन अभी तक 1.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन से जुड़ा प्रेडिक्शन 1 से 1.5 करोड़ रुपये का था

कुछ दिनों पहले ही अजय देवगन के भांजे की 100 करोड़ के बजट में बनी फिल्म आजाद ने ओपनिंग डे कलेक्शन पर सिर्फ 1.5 करोड़ कमाए थे. अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि फिल्म का हाल कहीं आजाद जैसा तो नहीं हो जाएगा.

लवयापा के लिए बैडऐस रविकुमार है टफ कंपटीटर

लवयापा की सबसे बड़ा कंपटीटर हिमेश रेशमिया की आज ही रिलीज हुई फिल्म बैडऐस रविकुमार है. अपने ट्रेलर और लॉजिक ऑप्शनल वाली टैगलाइन के साथ फिल्म ने पहले ही बज बना रखा था, जो बॉक्स ऑफिस में आंकड़ों में तब्दील होता दिखा है. फिल्म पहले ही दिन लवयापा से करीब दोगुना कमाई करके आगे चल रही है.

इसके अलावा, साउथ की दो फिल्में थंडेल और अजीत कुमार की विदामुयार्ची भी सिनेमाघरों में आ चुकी हैं. तो वहीं अक्षय कुमार की स्काई फोर्स और शाहिद कपूर की देवा पहले से ही सिनेमाहॉल में हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म सिनेमाघरों में आगे की चाल कैसी रखा पाती है.

लवयापा का बजट और स्टारकास्ट

लवयापा जेनजी के रिश्तों पर बनी एक एंटरटेनर फिल्म है. इसमें जुनैद और खुशी कपूर के अलावा आशुतोष राणा भी अपनी कॉमिक टाइमिंग के साथ मौजूद हैं. फिल्म के बजट से जुड़े कोई ऑफिशियल आंकड़े सामने नहीं आए हैं, हालांकि फिल्मीबीट के मुताबिक इसे करीब 50 करोड़ में तैयार किया गया है.

और पढ़ें: 'बैडऐस रविकुमार' की खाली बंदूक से चली गोली दर्शकों की जेब में लगी, नोट छाप रही है फिल्म