Guess Who: स्टारडम में शाहरुख-सलमान को टक्कर देता था ये एक्टर, 11 दिन में साइन की थी 47 फिल्में, जानिए अब कहां है?
फिल्म ‘आशिकी’ से करियर की शुरुआत करने वाले राहुल रॉय को ना सिर्फ पहली ही फिल्म से बंपर कामयाबी मिली बल्कि हर कोई उनके अंदाज का दीवाना हो गया. राहुल और अनु अग्रवाल को इस फिल्म ने कामयाबी की ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया था.
पहली ही फिल्म से राहुल रॉय ने घर घर में लवर बॉय की पहचान बना ली थी. लड़कियां राहुल के अंदाज पर मरती थीं और लड़के उस दौर में उनके स्टाइल को कॉपी करते थे.
इसके बाद राहुल ने प्यार का साया और जुनून दो हिट फिल्में और दी और बॉलीवुड पर राज कायम कर लिया. हालांकि इसके बाद राहुल की किस्मत ने उलटी करवट ले ली.
26 साल की उम्र में स्टारडम का स्वाद चख चुके राहुल ने कई ऐसी फिल्में की जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं. जुनून के बाद राहुल की 15 फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप साबित हुईं और उनके करियर को अंधेरे में धकेल दिया.
दरअसल इस बीच राहुल रॉय ने कुछ ऐसी फिल्में भी रिजेक्ट की जिनके जरिए दूसरे एक्टर स्टार बन गए. दरअसल यश चोपड़ा की डर को पहले राहुल को ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने काम करने से इनकार कर दिया था. साल 2001 में राहुल ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था.
साल 2006 में राहुल ने फिल्मों में वापसी की लेकिन फिर उन्हें वो कामयाबी नहीं मिल सकी. करियर को सपोर्ट देने के लिए राहुल ने टीवी पर भी काम किया. राहुल रॉय बिग बॉस के पहले सीजन में भी दिखे और खिताब भी जीता. हालांकि वो फिर कभी अपना स्टारडम वापस हासिल नहीं कर सके.
एक दौर ऐसा भी आया कि राहुल रॉय कर्ज के बोझ के तले दब गए. गंभीर तौर पर बीमार होने के बाद उन्हें इलाज के लिए भी मुश्किलें उठानी पड़ीं. राहुल रॉय ने एक बार खुद बताया कि वो अपने अस्पताल के बिल भी चुका नहीं पा रहे थे ऐसे में सलमान खान ने उनकी मदद की थी.