Shreyas Talpade on Heart Attack: बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े के लिए साल 2023 मुश्किल भरा रहा है. श्रेयस को 14 दिसंबर को हार्ट अटैक आ गया था. जिसके बाद डॉक्टर को उनकी एंजियोप्लास्टी करनी पड़ी थी. श्रेयस के हार्ट अटैक की खबर सुनकर उनके फैंस बहुत परेशान हो गए थे. अब श्रेयस रिकवर हो रहे हैं और उन्होंने अपने डरावने अनुभव के बारे में बताया है. श्रेयस ने बताया है कि वह इससे पहले कभी हॉस्पिटल में एडमिट नहीं हुए थे.


टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में श्रेयस ने बताया कि वह क्लिनिकली डेड हो गए थे. श्रेयस ने बताया कि मैं कभी भी हॉस्पिटल में एडमिट नहीं हुआ हूं. फ्रेक्चर तक के लिए भी नहीं. मैंने ये कभी नहीं देखा था. कभी अपनी हेल्थ को हल्के में मत लो. जान है तो जहान है. इस तरह का अनुभव आपका जिंदगी की तरफ नजरिया बदल देता है. मैंने 16 साल की उम्र से थिएटर करना  शुरू किया था और 20 साल की उम्र में प्रोफेशनल एक्टर बन गया था. मैं बीते 28 सालों से सिर्फ अपने करियर पर फोकस कर रहा हूं. हम अपने परिवार को फॉर ग्रांटेड लेते हैं. हमे लगता है हमारे पास टाइम है.


ये जादू से कम नहीं था
श्रेयस ने आगे कहा-  वह अब घर आ गए हैं. उनकी वापसी किसी जादू से कम नहीं थी. मैं अपने डॉक्टर और पत्नी दीप्ति का शुक्रिया अदा करता हूं. श्रेयस ने कहा- मैं बीते ढाई साल से नॉनस्टॉप काम कर रहा हूं और अपनी फिल्मों के लिए ट्रैवल कर रहा हूं. हालांकि बीते कुछ महीनों से मैं बहुत थका हुआ महसूस कर रहा था. ये थोड़ा सा अलग था लेकिन मैं नॉनस्टॉप काम कर रहा था तो मुझे लगा थोड़ा सा थक गया हूं जो नॉर्मल था. जो मैं करता हूं वो मुझे बहुत पसंद है इसलिए करता रहता हूं. मैंने बॉडी चेकअप करवाया था.


श्रेयस ने कहा- मैंने ईसीजी, 2डी इको, सोनोग्राफी और ब्लड टेस्ट करवाए थे. मेरा कोलेस्ट्रॉल बहुत हाई था और मैं उसकी दवाईयां ले रहा था. हार्ट प्रॉब्लम की मेरी फैमिली हिस्ट्री रही है. जिसकी वजह से मैं सावधानियां बरत रहा था.


शूटिंग कर रहा था
श्रेयस ने बताया कि वह अपनी आने वाली फिल्म वेलकम टू जंगल की शूटिंग कर रहे थे. उन्होंने कहा- हम आर्मी ट्रेनिंग कर रहे थे. जैसे लटकना और पानी में कूदना सबकुछ. अचानक से आखिरी शॉट के बाद मुझे सांस लेने में दिक्कत होने लगी और मेरे लेफ्ट हाथ में दर्द होने लगा था. मैं मुश्किल से अपनी वैनिटी तक चलकर गया और कपड़े बदले. मुझे लगा ये एक्शन सीक्वेंस की वजह से मसल्स पेन है. मैंने ऐसी थकावट कभी महसूस नहीं की थी. मैं जैसे ही घर जाने के लिए कार में बैठा तो मुझे लगा मुझे सीधे अस्पताल जाना चाहिए लेकिन सोचा पहले घर जाता हूं. मेरी पत्नी दीप्ति ने मुझे जैसे ही ऐसी हालत में देखा उसके 10 मिनट के अंदर ही हम अस्पताल के लिए रवाना हो गए. हम हॉस्पिटल के गेट तक पहुंच दए थे लेकिन एंट्री पर बैरिगेटर था जिसकी वजह से हमे यू-टर्न लेना पड़ा.


दिल धड़कना बंद हो गया था
श्रेयस ने कहा- उसके अगले ही सेकेंड मेरा चेहरा पीला पड़ गया था और मेरी धड़कन रुक गई थी. वो कार्डियक अरेस्ट था.  मेरे दिल ने कुछ मिनटों के लिए धड़कना बंद कर दिया था. दीप्ति अपनी तरफ से कार के गेट से बाहर नहीं आ पा रही थीं क्योंकि हम ट्रैफिक में फंसे हुए थे तो वह मेरे ऊपर से होकर गेट से बाहर निकलीं और मदद के लिए लोगों को बुलाया. कुछ लोग हमारी मदद के लिए आए और मुझे अंदर लेकर गए. उसके बाद डॉक्टर ने सीपीआर, इलैक्ट्रिक शॉक दिया तब जाकर मैं फिर से जिंदा हुआ.


ये भी पढ़ें: बॉलीवुड इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका, इस साल होगा 1500 करोड़ से ज्यादा का नुकसान! जानिए क्या है बड़ी वजह?