Ira Khan Wedding: आमिर खान की बेटी आयरा खान आज शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. आयरा खान अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ शादी कर रही हैं. आयरा और नूपुर आज कोर्ट मैरिज करने वाले हैं और आयरा शादी के लिए तैयार होने भी पार्लर पहुंच गई हैं. आयरा की सैलून के बाहर से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में आमिर खान की लाडली बहुत ही सिंपल लुक में नजर आ रही हैं. उनके कपड़े देखकर लोग चौंक गए हैं.

Continues below advertisement

आयरा खान सैलून के बाहर कैजुअल लुक में स्पॉट हुईं. उन्होंने मिनी स्कर्ट और टी-शर्ट पहनी हुई थी. उन्होंने इसके साथ ब्राइड टू बी वाला हेयरबैंड लगाया हुआ है. आयरा ने कोल्हापुरी चप्पल पहनी हुई है.

Continues below advertisement

आयरा का वीडियो हुआ वायरलआयरा के इस लुक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग आयरा के ड्रेसिंग सेंस पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बैचलर पार्टी वाला बैंड उतारना भूल गई. वहीं दूसरे ने लिखा-ये बचपन का ड्रेस अब तक पहन रही है क्या? वहीं एक ने लिखा- क्या जरुरत है ऐसे चलने की.

शादी से पहले शेयर की सेल्फीआयरा ने शादी से पहले अपनी एक क्यूट सेल्फी भी शेयर की है. सेल्फी में आयरा ने ब्लैक टी-शर्ट और हेयरबैंड लगाया हुआ है. जिसपर लिखा  है- ब्राइड टू बी. आयरा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- रेडी... मैं पूरे दिन ये ही पहनने वाली हूं.

बता दें आयरा और नूपुर लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. कई सालों तक डेट करने के बाद इस कपल ने शादी करने का फैसला किया है. आयरा और नूपुर की सगाई 2022 में हो गई थी. अब आज शादी करने जा रहे हैं. शादी में फैमिली के साथ कुछ खास दोस्त शामिल होने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17 के मेकर्स पर भड़के अनुराग डोभाल, घर से बाहर आने के बाद अभिषेक कुमार का किया सपोर्ट