Wake Up Sid 2: रणबीर कपूर की ‘वेक अप सिड’ सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में फैंस को रणबीर कपूर का किरदार सिड मेहरा बहुत पसंद आया था और अब हाल ही में इस फिल्म की कास्ट का रिहर्सल करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो से फिल्म की दूसरी इंस्टॉलमेंट को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. इस बीच करण जौहर ने भी रणबीर कपूर का एक वीडियो शेयर किया है जिसने इस फिल्म के सिक्वल की हलचल को और तेज क दिया है.


करण जौहर के वीडियो से बढ़ी ‘वेक अप सिड’ के सीक्वल की चर्चा
दरअसल करण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें रणबीर कपूर को सोते हुए नजर आ रहे हैं तभी अचानक कोंकणा सेन शर्मा चिल्लाती हैं, "सिड, इट्स ऋषि डे" और एक्टर जाग जाते हैं. वायरल वीडियो में रणबीर और कोंकणा एक सीन की रिहर्सल करते हुए नजर आ रहे हैं और वे क्रू से घिरे हुए हैं. वहीं रणबीर वीडियो में व्हाइट पैंट के साथ ब्लू शर्ट में दिख रहे हैं  जबकि कोंकणा सफेद कुर्ते के साथ ब्लू दुपट्टे और सफेद पैंट में दिख रही हैं. करण जौहर ने इसे कैप्शन दिया, “क्या सच में ऐसा हो रहा है? मैं बस इतना जानता हूं कि कुछ एक्साइटिंग चल रहा है और इससे बेहतर खबर मुझे नहीं मिल सकती थी.''


 



वीडियो पर फैंस कर रहे कमेंट
इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.एक फैन ने लिखा, “यह एक्चुअल में सीक्वल का एड हो सकता है! सही? सही?" एक अन्य ने लिखा, “यह अच्छा होना चाहिए. वेक अप सिड बहुत अच्छा था.”




साल 2009 में रिलीज हुई थी ‘वेक अप सिड’
बता दें कि 'वेक अप सिड' साल 2009 में रिलीज़ हुई थी. ये फिल्म रणबीर के करियर की शुरुआती फिल्मों में से एक थी और उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से भी एक थी.इस बीच, रणबीर के लिए 2023 काफी शानदार साल रहा. जहां रणबीर की दो हिट फ़िल्में  श्रद्धा कपूर के साथ 'तू झूठी मैं मक्कार' और संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित 'एनिमल' ब्लॉकबस्टर रही.  एनिमल तो रणबीर के करियर की सबसे बड़ी हिट बनकर उभरी.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17 के मेकर्स पर भड़के अनुराग डोभाल, घर से बाहर आने के बाद अभिषेक कुमार का किया सपोर्ट