Shehnaz Gill Guru Randhawa: शहनाज गिल और गुरु रंधावा अक्सर एक साथ नजर आ जाते हैं. फैंस भी इन दोनों को साथ में देखना काफी पसंद करते हैं. हाल ही में शहनाज ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें गुरु शहनाज को पगड़ी पहनाते हुए नजर आ रहे हैं. 


गुरु रंधावा के हाथ से पगड़ी पहनती नजर आईं शहनाज गिल


शहनाज ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा- 'गुरु नू नाज़ तेरे ते... चालू तेरा नखरा वे'. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी दोनों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक फैंस ने रिएक्ट करते हुए कहा- 'आप दोनों काफी अच्छे लग रहे हैं', वहीं दूसरे ने लिखा- 'क्यूट', एक फैन ने लिखा- 'साथ में अच्छे लग रहे हो'. 


 


बता दें कि शहनाज और गुरु ने साथ में सॉन्ग भी किया था जो कि फैंस को काफी पसंद आया था. इन दोनों की गजब की केमिस्ट्री को देखकर हर कोई इन्हें बोलने लगा था कि 'शादी कर लो'. लेकिन दोनों आपस में दोस्त जैसा रिश्ता शेयर करते हैं.


शहनाज गिल और सिंगर गुरु रंधावा की डेटिंग की अफवाहें म्यूजिक वीडियो 'मून राइज' में नजर आने के बाद शुरू हुईं थी. दोनों स्टार्स शहनाज गिल की फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' की स्क्रीनिंग पर भी साथ में पोज देते हुए नजर आए थे. जहां गुरु को शहनाज के लिए चीयर करते देखा गया था. 


 


शहनाज ने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड डेब्यू किया था. थैंक यू फॉर कमिंग उनकी दूसरी फिल्म थी. इसके अलावा शहनाज ने कई पंजाबी फिल्मों में काम किया है. उन्हें पंजाब की कटरीना कैफ भी कहा जाता है. शहनाज गिल को बिग बॉस 13 से पॉपुलैरिटी मिली थी जिसमें वो बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं. 


 


यह भी पढ़ें: Dunki Movie: शाहरुख खान के फैन्स में दिखी गजब की दीवानगी, प्लेन के समाने किया 'लुट पुट गया' गाने पर जमकर डांस