Ravindra Berde Passed Away: दिवंगत एक्टर लक्ष्मीकांत बेर्डे के भाई और वेटरन मराठी एक्टर रवींद्र बेर्डे का आज निधन हो गया.वे कईं सालों से गले के कैंसर से पीड़ित थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नायक: द रियल हीरो (अनिल कपूर) और सिंघम (अजय देवगन) जैसी फिल्मों में भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले, 78 साल के रवींद्र कैंसर से जिंदगी की जंग हार गए. वहीं एक्टर की मौत से मराठी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.


दिग्गज अभिनेता रवींद्र बेर्डे का निधन
बताया जा रहा है कि रवींद्र बेर्डे, कई महीनों से कैंसर का इलाज करा रहे थे और गले के कैंसर का पता चलने के बाद उन्हें मुंबई के टाटा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महाराष्ट्र टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रवींद्र बेर्डे को दो दिन पहले अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी, लेकि बुधवार सुबह उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और वे हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कहकर चले गए.


रवींद्र बेर्डे  ने 300 से ज्यादा मराठी फिल्मों में किया था काम
रवींद्र बेर्डे ने 1965 में थिएटर से अपना सफर शुरू किया था. उन्होंने 300 से ज्यादा मराठी फिल्मों में अपना योगदान दिया. उन्होंने अपने पूरे करियर में अशोक सराफ, विजय चव्हाण, महेश कोठारे, विजू खोटे, सुधीर जोशी और भरत जाधव जैसे दिग्गज एक्टर्स के काम काम किया.  बता दें कि रवींद्र बेर्डे को पहले 1995 में एक नाटक के दौरान दिल का दौरा पड़ा था और 2011 में कैंसर का पता चला था. इन चुनौतियों के बावजूद, उन्होंने काम करना जारी रखा और दर्शकों का खूब मनोरंज किया. रवींद्र बेर्डे के परिवार में उनकी पत्नी, दो बच्चे, बहू और पोते-पोतियां हैं. 


रवींद्र बेर्डे ने अजय देवगन और अनिल कपूर के साथ भी स्क्रीन की थी शेयर
रवींद्र बेर्डे ने कईं हिंदी फिल्मों में अभिनय किया. उन्होंने 'नायक: द रियल हीरो' में अनिल कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस किया था. ये फिल्म 2001 में रिलीज़ हुई थी. वह रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम' का भी हिस्सा थे, जिसमें अजय देवगन ने लीड रोल प्ले किया था. इस एक्शन एंटरटेनर में रवींद्र बेर्डे ने जमींदार चंद्रकांत की भूमिका निभाई थी.  



ये भी पढ़ें- मुनव्वर फारुकी की गर्लफ्रेंड नाजिला सिताशी ने डिलीट किया अपना इंस्टाग्राम अकाउंट, दूसरी लड़की से डेटिंग की है चर्चा