Shah Rukh Khan Film Dunki: राजकुमार हिरानी की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. ऐसे में जहां मेकर्स ने फिल्म के गानों और ट्रेलर के साथ दर्शकों का उत्साह बरकरार रखा है, वहीं डंकी के लिए क्रेज लगातार बढ़ रहा है.

शाहरुख खान के फैन्स में दिखी गजब की दीवानगी

शाहरुख खान के फैन्स भी सुपरस्टार के लिए अपना प्यार जाहिर करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं और डंकी ड्रॉप 2 लुट पुट गया पर थिरकने का उनका एक वीडियो इस बात का सबूत है.

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एसआरके फैन क्लब, एसआरके यूनिवर्स को शाहरुख खान के सिग्नेचर स्टेप्स के साथ प्लेन पर गाने को रीक्रिएट करते हुए डंकी ड्रॉप 2 'लुट पुट गया' पर डांस करते देखा जा सकता है. शाहरुख खान के फैन्स मुंबई के पार्क में गाने पर डांस करते नजर आए हैं.

डंकी फिल्म राजकुमार हिरानी की स्टोरी टेलिंग का मास्टपीस

फिल्म के पोस्टर, ट्रेलर और टीजर ने पहले ही ‘डंकी’ को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ाई हुई है और अब ऐसे में किंग खान की इस फिल्म का पहला रिव्यू भी आ गया है. डंकी फिल्म राजकुमार हिरानी की स्टोरी टेलिंग का मास्टपीस है. जिस तरह से राज सर ने इस फिल्म को बनाया है, वैसा भारतीय सिनेमा में किसी ने पहले कभी नहीं देखा है.

बता दें कि फिल्म डंकी में शानदार कास्ट है, जिसमें शाहरुख खान के साथ-साथ सुपरटैलेंटेड अभिनेता बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर द्वारा किरदार निभाए गए हैं. डंकी 21  दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली है. बॉलीवुड के बादशाह एक बार फिर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ से धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं.

 

यह भी पढ़ें: Divyanka Tripathi Birthday: एक्ट्रेस नहीं दिव्यांका त्रिपाठी का था आर्मी ऑफिसर बनने का ख्वाब! फिर ऐसे बनीं टीवी की फेवरेट बहू