Sharbani Mukherjee Career: बॉलीवुड के कईं स्टार्स हैं जिनकी पहली ही फिल्म हिट हुई बावजूद इसके इनका करियर परवान नहीं चढ़ पाया और फिर धीरे-धीरे ये गुमनामी के अंधेरों में खो गए. आज हम ऐसी ही एक एक्ट्रेस की कहानी बताएंगे जिनका ताल्लुक बॉलीवुड के काफी फेमस परिवार से है. इस हसीना ने अपने करियर की शुरुआत सुपरहिट फिल्म से की थी. हालांकि फिल्मी बैकग्राउंड होने के बावजूद यह अभिनेत्री उतनी सफल नहीं हो पाई, जितनी वह चाहती थी. उन्होंने हिंदी और मलयालम सिनेमा दोनों में अपनी किस्मत आजमाई लेकिन वह अपना पहचान नहीं बना पाई. अब पिछले 7 सालों से ये एक्ट्रेस लाइमलाइट से दूर हैं.


डेब्यू फिल्म रही थी हिट
ये हसीना कोई और नहीं बल्कि रोनो मुखर्जी की बेटी शरबानी मुखर्जी हैं. शरबानी मुखर्जी निर्देशक अयान मुखर्जी, रानी मुखर्जी, काजोल और तनीषा मुखर्जी की कजिन सिस्टर हैं. शरबानी मुखर्जी ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत सुपरहिट फिल्म 'बॉर्डर' से की थी. इस फिल्म में उन्होंने सुनील शेट्टी की ऑन-स्क्रीन पत्नी की भूमिका निभाई थी. 'बॉर्डर'ने उन्हें बिल्कुल अलग पहचान दी और शरबानी मुखर्जी को भारतीय सिनेमा में अगली सुपरस्टार के रूप में देखा जाने लगा था.


ना बॉलीवुड ना ही मॉलीवुड में मिली पहचान
हालांकि, 'बॉर्डर' के बाद शरबानी मुखर्जी के करियर ग्राफ में काफी गिरावट आई थी जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपना फोकस मलयालम फिल्मों की ओर कर लिया. मॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म 'रकीलीपट्टू' थी, जिसमें उनकी को-एक्टेंस ज्योतिका, तब्बू और इशिता अरुण थीं. लेकिन किस्मत ने यहां भी शरबानी का साथ नहीं दिया और वे मॉलीवुड में भी पहचान नहीं बना सकीं. बॉलीवुड और मलयालम सिनेमा दोनों में काम करने के बाद भी शरबानी मुखर्जी खुद को एक लीड़िंग एक्ट्रेस नहीं बना पाई. फिर धीरे-धीरे वे सुर्खियों से भी दूर होती चली गईं.


सात साल से जी रही गुमनाम जिंदगी
शरबानी मुखर्जी की आखिरी रिलीज फिल्म 'जकारिया पोथेन जीवचिरिप्पुंडु' थी, जो एक मलयालम क्राइम-थ्रिलर फिल्म थी. ये मूवी 2017 में रिलीज हुई थी. इसके बाद वह किसी भी फिल्म में नजर नहीं आईं और फिलहाल वह चकाचौंध और ग्लैमर की दुनिया से दूर एक शांत जिंदगी जी रही हैं और फैमिली लाइफ एंजॉय कर रही हैं. शरबानी अक्सर अपनी कजिन सिस्टर्स काजोल, रानी और तनीषा के संग दुर्गा पूजा के दौरान ही नजर आती हैं.


ये भी पढ़ें: Holi 2024: होली पर इन दिग्गज सितारों के घर खूब सजती थी महफिल, इस वजह से पड़ गया था रंग में भंग