Hritikh Roshan Praises Annanya Pandey: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस एक्शन फिल्म के रिलीज होने से पहले ही फैंस का एक्साइटमेंट लेवल सुपर हाई बना हुआ है. हाल ही में एक्टर की फिल्म 'वार 2' का एक सीन लीक हुआ था. जिसमें एक्टर खूनमखून नजर आ रहे थे. एक्टर का ऐसा लुक देखने के बाद इस फिल्म का क्रेज और भी ज्यादा बढ़ गया है. क्योंकि फाइटर एक्टर जल्द ही बड़े पर्दे पर दर्शन देने वााले हैं. फिल्म चाहें कैसी भी हो लेकिन ऋतिक की एक्टिंग फैंस को खूब पसंद आती है.  हाल ही में ऋतिक रोशन ने बताया कि उन्हें किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस का काम पसंद है. इसका खुलासा एक्टर ने अपने एक्स अकाउंट पर किया है. 


ऋतिक रोशन के पोस्ट पर अनन्या का रिएक्शन 


अपने एक्स अकाउंट पर ऋतिक ने लिखा: 'कुछ दिन पहले 'खो गये हम कहां' देखी.  मैंने इस फिल्म को खूब एन्जॉय किया. इसके साथ ही एक्टर ने कहा कि ये कोई आसान बीट की फिल्म नहीं है'. एक्टर ने आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की तारीफों के पुल बाधंते हुए कहा- 'अनन्या आप एक स्टार हैं'. इतना ही नहीं बल्कि एक्टर ने इस फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे एक्टर्स सिद्धांत चतुवेर्दी और आदर्श गौरव के काम की भी तारीफ की. उन्होंने कहा- 'सिद्धांत चतुवेर्दी और आदर्श आप दोनो ने फिल्म में क्या शानदार काम किया है'. एक्टर ने अर्जुन वरैन के निर्देशन की भी तारीफ की है. अंत में ऋतिक रोशन ने अपने फैंस से इस फिल्म को देखने की रिक्वेस्ट करते हुए कहा- ये फिल्म इतनी अच्छी है कि सभी को देखनी चाहिए.  


 






अनन्या की अपकमिंग फिल्में


वहीं 'फाइटर' स्टार को जवाब देते हुए अनन्या ने कहा: 'ऋतिक सर, मेरे लिए ऐसा कह कर आपने मेरा दिन बना दिया, आपके प्यारे शब्दों और सराहना के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.  यह मेरे लिए बहुत मोटिवेटिंग है'. बता दें अनन्या पांडे स्टारर फिल्म खो गए हम कहां पिछले साल दिसंबर में रिलीज बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन अर्जुन वरैन सिंह ने किया है. इसमें सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या और आदर्श गौरव मुख्‍य भूमिका में हैं. ये फिल्म तीन दोस्तों की कहानी पर बेस्ड है, जो सोशल मीडिया के दबाव के बावजूद अपने लक्ष्य और रिश्तों को आगे बढ़ाते हैं. इस फिल्म को अर्जुन, जोया अख्तर, रीमा कागती ने लिखा है.  अनन्या जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'कॉल मी बे', 'कंट्रोल' और 'द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकरन नायर' हैं. 


ये भी पढ़ें: वो फिल्म जिसके एक गाने की वजह से बाजार में कम पड़ गए थे छाते! दुकानदारों को तो हुआ था फायदा लेकिन स्टार हो गया था कंगाल