Holi 2024: होली पर इन दिग्गज सितारों के घर खूब सजती थी महफिल, इस वजह से पड़ गया था रंग में भंग
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन हों या फिल्म डायरेक्टर सुभाष घई, ये सभी हर साल होली के मौके पर रंगारंग महफिल होस्ट किया करते थे.
लेकिन बाद में कुछ ऐसी घटनाएं हुईं जिसने सितारों की होली पार्टी के रंग में भंग डाल दिया और ये सिलसिला इन्हें रोकना पड़ा.
अमिताभ बच्चन अपने जुहू वाले बंगले में हर साल ग्रैंड होली पार्टी रखा करते थे. इस पार्टी में बी-टाउन के सितारे शिरकत किया करते थे.
26 नवंबर 2008 को 10 आतंकवादियों ने मुंबई में ताज होटल को निशाना बनाया और हमला कर दिया था, जिसमें 166 लोगों की मौत हो गई थी. तब से ही बिग बी ने होली पार्टी बंद कर दी.
फिल्म मेकर सुभाष घई भी अपने घर पर होली की शानदार पार्टी होस्ट किया करते थे. इस पार्टी में दूसरे बॉलीवुड सितारों के साथ शाहरख खान भी खूब रंग जमाते थे.
सुभाष की होली पार्टी देखने लायक होती थी लेकिन फिल्म मेकर ने अचानक ही ये सिलसिला बंद कर दिया.
शबाना आजमी और जावेद अख्तर भी होली के पावन पर्व पर अपने घर में होली पार्टी रखते थे.शबाना आजमी अपने पिता कैफी आजमी के जमाने से ये पार्टी होस्ट करती आ रही थीं. लेकिन कोरोना के बाद ये पार्टी बंद हो गई.
दिवंगत फिल्म डायरेक्टर यश चोपड़ा अपने यशराज स्टूडियो में ही होली के मौके पर महफिल जमाते थे. वे ग्रैंड पार्टी होस्ट करते थे लेकिन उनके निधन के बाद से ये पार्टी होनी बंद हो गई.
'द शो मैन' राज कपूर अपने आरके स्टूडियो में हर साल धूमधाम से होली पार्टी किया करते थे. इस पार्टी में बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल हुआ करते थे. लेकिन राज कपूर का निधन के बाद से ये पार्टी बंद हो गई.